उज्जैन। आगर कलेक्टर कार्यालय में पदस्थ एक युवक की उज्जैन के निजी अस्पताल में मौत हो गई है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।
बताया जाता है कि युवक अरूण पिता रामेश्वर सोनगरा २५ वर्ष को उसके पिता और परिजन अचेत अवस्था में इलाज के लिए उज्जैन लेकर आए थे। एक निजी अस्पताल में इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई है।
मृतक अरूण के पिता ने बताया है कि उनका बेटा आगर कलेक्टर कार्यालय में पदस्थ था। शुक्रवार शाम ऑफिस से घर आया था और मोटर साइकिल से उतरते ही गिर गया। बेहोशी की अवस्था में उसे इलाज के लिए उज्जैन लाए थे। निजी अस्पताल में उसकी मौत हो गई है। चिकित्सकों के अनुसार संभवत: युवक ने कोई जहरीला पदार्थ खा लिया था।