उज्जैन:रात में गुमशुदगी, सुबह दो तालाब में मिली लाश

By AV NEWS

उज्जैन। सार्थक नगर में रहने वाले युवक की बहन ने रात में भाई के लापता होने की रिपोर्ट नीलगंगा थाने में दर्ज कराई। सुबह उसकी लाश दो तालाब में पड़ी मिली। उदित पिता कृष्ण कुमार पाटिल (33) निवासी सार्थक नगर की मानसिक स्थिति ठीक नहीं थी।

परिजन उसे इंदौर स्थित मेंटल हास्पिटल में भर्ती कराकर आये थे, लेकिन वह हास्पिटल से भागकर उज्जैन आ गया। रात में उदित घर पर बिना बताये कहीं चला गया। बहन रूपाली ने उसकी गुमशुदगी नीलगंगा थाने में दर्ज कराई। सुबह पुलिस को सूचना मिली कि अज्ञात युवक का शव दो तालाब में पड़ा है। पुलिस ने यहां पहुंचकर तालाब से शव बाहर निकलवाया। यहां रूपाली और उसके पति पहुंचे व मृतक की शिनाख्त उदित के रूप में की।

Share This Article