Advertisement

उज्जैन:लॉकडाउन का उल्लंघन पर डेयरी और किराना दुकान सील

शहर में सन्नाटा, बाजार में घूमने वाले 105 लोगों को पुलिस ने भेजा अस्थायी जेल

Thank you for reading this post, don't forget to subscribe!

Advertisement

उज्जैन।शहर में लॉकडाउन का पालन कराने में प्रशासन जुटा हुआ है। परन्तु लोग अभी भी नहीं मान रहे हैं। किसी न किसी बहाने के घर से बाहर निकल ही जाते हैं। ऐसे लोगों को रोकने के लिए पुलिस लगातार कार्रवाई कर रही है। कोरोना गाइड लाइन का पालन नहीं करने पर अस्थायी जेल भेजा जा रहा है। अब तक कुल लोगों को जेल भेजा जा चुका है।

Advertisement

इंदौर गेट के पास भूरी का अड्डा में प्रिया टेडर्स के संचालक ताराचंद बत्रा पिता जमियत बत्रा निवासी पटेल नगर किराना दुकान खोलकर सामान की बिक्री कर रहे थे। यह सूचना तहसीलदार को स्थानीय लोगों ने दी। उन्होंने मौके पर पहुंचकर जांच की तो आरोप सही निकले। तहसीलदार ने दुकान को सील करके आरोपी के खिलाफ धारा 188 के तहत कार्रवाई कर दी। वहीं गऊघाट क्षेत्र में नारायण डेयरी के संचालक सुमित पिता ताराचंद आहूजा तय समय के बाद भी दूध बेच रहे थे। इसकी सूचना पर तहसीलदार मौके पर पहुंचे और दुकान को सील करके संचालक के खिलाफ धारा 188 में केस दर्ज किया।

Advertisement

कोयला फाटक पर जाम
कोयला फाटक पर टाटा कंपनी ने सीवरेज लाइन डालने के लिए खुदाई कर दी है। इससे सड़क पर निकलने वालों की वजह से जाम लगने लगा है। यहां पुलिस को घर से बाहर निकलने वालों को रोकने में परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। आधी सड़क खुदी होने से आधी सड़क पर वाहन निकलने से जाम लग जाता है।

 

Related Articles