उज्जैन का यूनिटी मॉल अगले साल तक बनेगा!

उज्जैन का यूनिटी मॉल अगले साल तक बनेगा! 284 करोड़ रुपयों का टेंडर, अगले माह खुलेगा

Thank you for reading this post, don't forget to subscribe!

advertisement

बड़ी कंपनियां ही ले सकेंगी ठेका, अगले साल तक पूरा होने की उम्मीद

मध्यप्रदेश का एकमात्र यूनिटी मॉल 284 करोड़ रुपयों से बनाने के लिए उज्जैन विकास प्राधिकरण (यूडीए) ने एक कदम और आगे बढ़ा दिया है। इसके लिए टेंडर अपलोड कर दिया गया है। इसके मसौदे और एस्टीमेट को दो दिन पहले ही हरी झंडी दे दी गई थी। 21 दिन बाद टेंडर खुलने के बाद कोई एजेंसी तय हो सकेगी।

advertisement

यूनिटी मॉल से उज्जैन की पूरे देश में एक अलग व्यावसायिक पहचान बनेगी। यह काम प्रदेश सरकार ने यूडीए को सौंपा है और यूडीए इसके लिए पूरी ताकत से जुटा हुआ है। करीब 225 करोड़ रुपए का एस्टीमेट तैयार किया गया है। जीएसटी और यूडीए के सुपरविजन चार्जेस जोड़कर इसे बनाने का खर्चा करीब 284 करोड़ का पड़ेगा। केंद्र सरकार यह राशि देने की सैद्धांतिक मंजूरी दे चुकी है।

इस कारण जल्द से जल्द इसे बनाने का ठेका किसी बड़ी कंपनी को दिया जाएगा ताकि किसी तरह की अड़चन न आए। टेंडर में खास तौर से प्रावधान किया गया है कि अनुभवी और बड़े काम कर चुकी कंपनियां ही टेंडर डाल सकेंगी। 21 दिन बाद टेंडर खोला जाएगा और बेहतर काम करने वाली कंपनी के रेट्स के आधार पर ही ठेका दिया जाएगा। ठेकेदार कंपनी को 18 माह में इसे बनाकर पूरा करना होगा। इस शर्त के हिसाब से काम हुआ तो अगले साल 2024 अंत तक इसके बनने की उम्मीद है।

advertisement

टेंडर लगा दिया है

यूनिटी मॉल बनाने के लिए एजेंसी तय करना पहली प्राथमिकता है। बेहतर निर्माण एजेंसी का चयन होगा। टेंडर जारी कर दिया गया है। निर्धारित अवधि में खुलने के बाद टेंडर स्वीकृति की प्रक्रिया होगी। हम। पूरी कोशिश कर रहे हैं कि उज्जैन का मॉल पूरे देश के लिए गौरव बने। श्याम बंसल, अध्यक्ष यूडीए

3.20  हेक्टेयर जमीन पर बनने वाले मॉल की योजना रिक्लिक

* हरिफाटक ब्रिज से पहले होटल के पास 3.20 हेक्टेयर जमीन पर बनेगा।

* मल्टीप्लेक्स, ऑडिटोरियम व गार्डन सहित तीन मंजिला मॉल में 100 से अधिक दुकानें रहेंगी।

* बेसमेंट में पार्किंग भी बनाई जाएगी, जहां वाहनों को पार्क किया जा सकेगा।

* ग्रह नक्षत्र के आधार पर पौधे लगाए जाएंगे और पूरा एरिया अनुभूति गार्डन के नाम से पहचाना जाएगा।

* कन्वेंशन सेंटर बनेगा जिसमें रुकने के लिए कमरे भी होंगे।

* एक जिला एक उत्पाद, जीआइ प्रोडक्ट, हस्तशिल्प उत्पादों के साथ अन्य स्थानीय उत्पादों को प्रमोशन मिलेगा।

* मध्य प्रदेश के सभी जिले को जगह देने के साथ देश के कई राज्यों को भी स्थान दिया जाएगा।

* फूड जोन, गेम जोन, खरीदी के लिए कमर्शियल दुकानें होंगी।

* मध्यप्रदेश की संस्कृति और इतिहास से जुड़ी चीजों का प्रदर्शन भी होगा।

Related Articles

close