Monday, June 5, 2023
Homeउज्जैन समाचारउज्जैन : कोर्ट गवाही के पहले बदमाशों ने दो लोगों को चाकू...

उज्जैन : कोर्ट गवाही के पहले बदमाशों ने दो लोगों को चाकू मार दिए, दो आरोपी हिरासत में

आपराधिक रिकॉर्ड खंगाल रही पुलिस

उज्जैन। बीती रात तीन बदमाशों ने कोर्ट में गवाही के पहले दो लोगों को चाकू मारकर घायल कर दिया। माधव नगर पुलिस ने मामले में प्रकरण दर्ज करने के बाद दो बदमाशों को हिरासत में लेकर पूछताछ शुरू की है।

पुलिस ने बताया कि हरशि मरमट पिता कैलाश निवासी आंबापुरा देसाई नगर पर रात 11 बजे घर के सामने गाड़ी हटाने की बात पर विवाद करते हुए शक्ति, विक्की और शुभम झांझोट ने चाकू से हमला कर उसे घायल कर दिया। इसके बाद बदमाशों ने अनिल पिता गंगाराम निवासी अशोक नगर पर भी चाकू से हमला किया। दोनों घायलों को परिजनों ने जिला चिकित्सालय पहुंचाया साथ ही पुलिस को सूचना दी। पुलिस ने मामले में बदमाशों के खिलाफ प्रकरण दर्ज कर दो को हिरासत में लिया है। टीआई मनीष लोधा ने बताया कि बदमाशों का फरियादी से पुराना विवाद था जो कोर्ट में विचाराधीन है। उसी मामले में गवाही पेशी के पहले बदमाशों ने चाकूबाजी की।

जरूर पढ़ें

मोस्ट पॉपुलर

error: Alert: Content selection is disabled!!