Wednesday, May 31, 2023
Homeउज्जैन समाचारउज्जैन : गंभीर डेम करीब आधा भर गया

उज्जैन : गंभीर डेम करीब आधा भर गया

उज्जैन। कल इंदौर में यशवंत सागर का एक गेट खोला गया था। इसके बाद से ही गंभीर डेम में पानी बढऩा शुरू हो गया। आज सुबह डेम का लेवल 1045 एमसीएफटी हो गया।

मंगलवार सुबह डेम में 715 एमसीएफटी लेवल था जिसमें 340 एमसीएफटी की और वृद्धि हुई। गंभीर डेम की कुल क्षमता 2250 एमसीएफटी हैं। इधर शहर बारिश थमी हुई है लेकिन तीन दिनों की बारिश से तापमान में गिरावट आई है।

जरूर पढ़ें

मोस्ट पॉपुलर

error: Alert: Content selection is disabled!!