Saturday, June 10, 2023
Homeउज्जैन समाचारउज्जैन : ट्रक कटिंग और लूटपाट रोकने के लिए इंदौर रोड पर...

उज्जैन : ट्रक कटिंग और लूटपाट रोकने के लिए इंदौर रोड पर हाईवे- चौकी

उच्च शिक्षा मंत्री यादव ने किया लोकार्पण

उज्जैन। इंदौर रोड पर रात के समय आवागमन करने वाले वाहन चालकों के साथ अधिकांश समय ट्रक कटिंग व लूटपाट की वारदातें होती थीं। पुलिस द्वारा भी घटना स्थल दूसरी जगह का बताकर रिपोर्ट लिखने में आनाकानी की जाती थी, लेकिन अब वारदातों पर अंकुश लगाने के लिये उज्जैन पुलिस ने पंथपिपलई गांव के पास हाईवे चौकी स्थापित की है जिसका लोकार्पण उच्च शिक्षा मंत्री मोहन यादव द्वारा किया गया।

देर रात इंदौर से उज्जैन आने वाले ट्रकों की तिरपाल काटकर चोरी की वारदातें हों या कार व दो पहिया वाहन चालकों को रोककर लूटपाट की वारदातें ऐसे लोग सीधे नानाखेड़ा थाने पहुंचकर वारदात की शिकायत करते, लेकिन पुलिस द्वारा निनौरा टोल नाके से पहले घटना स्थल होने की बात कहकर मामला तक दर्ज नहीं किया जाता था। इसी का फायदा उठाकर चोरों और बदमाशों द्वारा आये दिन वारदातों को अंजाम दिया जा रहा था। कई बार शहर के ट्रांसपोर्ट संचालकों ने पुलिस अफसरों को ज्ञापन देकर हाईवे चौकी की मांग भी की थी।
इसी के मद्देनजर अब नानाखेड़ा थाने से संबद्ध कर पंथपिपलई के पास हाईवे चौकी स्थापित की गई है। इस चौकी का सुबह उच्च शिक्षामंत्री

डॉ. मोहन यादव द्वारा लोकार्पण किया गया। इस दौरान सांसद अनिल फिरोजिया, एसपी सत्येन्द्र कुमार शुक्ल, एएसपी सिटी, सीएसपी सहित पुलिस के अन्य अधिकारी व जनप्रतिनिधि मौजूद रहे।

जरूर पढ़ें

मोस्ट पॉपुलर

error: Alert: Content selection is disabled!!