2 बजे लाइन में लगे 6 बजे तक हरसिद्धि चौराहे तक पहुंचकर हुई बेहोश…
उज्जैन। भगवान नागचंद्रेश्वर के दर्शनों के लिये लोगों की कतार रात 12 बजे के पहले से ही लग चुकी थी। भीड़ अधिक होने के कारण लोग खड़े खड़े बेहोश होकर अस्पताल पहुंचे तो एक वृद्धा के टॉप्स और पर्स भीड़ में अज्ञात बदमाशों ने चोरी कर लिये।
रिया और शुभम मीणा सहित 80 लोग भोपाल से भगवान महाकाल व नागचंद्रेश्वर के दर्शनों के लिये रात 12 बजे उज्जैन आये। रात 2 बजे भगवान नागचंद्रेश्वर के दर्शनों की लाइन में लगे। सुबह 6 बजे तक वह हरसिद्धि चौराहा तक लाइन में चलकर आये जहां शुभम की अचानक तबियत बिगड़ी और वह बेहोश हो गया।
बेरिकेड्स के बीच बेहोश हुए शुभम को बड़ी मुश्किल से लाइन से बाहर निकालकर लोगों ने अस्पताल पहुंचाया। कुछ देर बाद रिया की भी तबियत बिगड़ी और बेहोश हो गई जिसे भी लोगों ने अस्पताल में भर्ती कराया।
बेहोश हो रही भाभी को संभालने में चोरी हो गये टाप्स और पर्स
गंगाबाई निवासी दिल्ली 8 अन्य परिजनों के साथ नागचंद्रेश्वर के दर्शन करने आईं। लाइन में भाभी किरण देवी बेहोश होने लगीं। उन्हें संभालने के चक्कर में भीड़ से घिर गईं। मौके का फायदा उठाकर अज्ञात बदमाश गंगाबाई के कान से सोने के टाप्स और पर्स चोरी कर ले गया।