Thursday, June 1, 2023
Homeउज्जैन समाचारउज्जैन : दलहन पर स्टाक लिमिट के विरोध कल अनाज मंडी और...

उज्जैन : दलहन पर स्टाक लिमिट के विरोध कल अनाज मंडी और कारोबार बंद

उज्जैन। सरकार द्वारा दलहन पर लागू स्टाक लिमिट के खिलाफ आंदोलन के दूसरे दौर की घोषणा कर दी गई है। इंदौर की अनाज मंडियों में 16 जुलाई शुक्रवार को व्यापार बंद रहेगा। उज्जैन अनाज, दलहन, तिलहन व्यावसायिक संघ ने बंद का ऐलान करते हुए मंडी प्रशासन को भी लिखित में सूचना भेज दी है। सांकेतिक हड़ताल का ऐलान किया गया है। संघ का दावा है कि पूरे मप्र और देश में भी इस दिन अनाज मंडी और कारोबार पूरी तरह बंद रखा जाएगा।

उज्जैन अनाज, दलहन, तिलहन व्यावसायिक संघ के अध्यक्ष मुकेश हरभजनका, प्रवक्ता राजेंद्र राठौर के अनुसार अतार्किक और अनावश्यक रूप से दलहन पर लागू स्टाक लिमिट के विरोध में भारतीय उद्योग महासंघ ने देशव्यापी मंडी बंद का ऐलान किया है। उज्जैन और प्रदेश के व्यापारी संगठन इस बंद का समर्थन करतेे हुए इसमें शामिल हो रहे हैं। एक दिन के बंद से उज्जैन अनाज मंडी में ही कम से कम तीन से चार करोड़ रुपये का व्यापार प्रभावित होगा। किसानों को परेशानी न हो इसलिए हड़ताल की दो दिन पहले सूचना जारी कर दी गई है।

जरूर पढ़ें

मोस्ट पॉपुलर

error: Alert: Content selection is disabled!!