Sunday, September 24, 2023
Homeउज्जैन समाचारउज्जैन : पिछले साल आज के दिन खुले थे गंभीर के गेट

उज्जैन : पिछले साल आज के दिन खुले थे गंभीर के गेट



इस साल डेम में मात्र 397 एमसीएफटी पानी स्टोर

उज्जैन। झमाझम बारिश के इंतजार में पूरा सावन गुजर गया लेकिन इंदौर-उज्जैन में तेज बारिश नहीं हुई जिसका सीधा असर शहर की पेयजल व्यवस्था पर पड़ रहा है। स्थिति यह है कि पिछले साल आज के दिन गंभीर डेम पूरी क्षमता से भरने के बाद भी पानी की आवक जारी थी जिस कारण डेम के गेट खोलना पड़े थे, लेकिन इस साल स्थिति गंभीर बनी हुई है।

सावन माह में गंभीर डेम अपनी क्षमता से नहीं भरने के बाद अब भादौ मास में होने वाली बारिश पर ही आस टिकी है क्योंकि डेम में अब तक मात्र 397 एमसीएफटी पानी स्टोर है। इस वर्ष बारिश सीजन में तेज बारिश नहीं होने के कारण गंभीर के अलावा उंडासा व साहेबखेड़ी तालाबों में भी पानी स्टोर नहीं हो पाया। डेम इंचार्ज राजीव शुक्ला ने बताया पिछले साल गंभीर डेम 2250 एमसीएफटी तक भरने के बाद 23 अगस्त को पानी की आवक लगातार बनी रहने के कारण डेम के गेट खोलना पड़े थे।

36 घंटों से नहीं हुई बारिश
पिछले 36 घंटों से जिले में बारिश की स्थिति शून्य रही है, इस वर्ष मानसून सीजन में अब तक कुल 543.6 मिमी बारिश दर्ज हो चुकी है। न्यूनतम तापमान 23.5 डिग्री सेल्सियस दर्ज हुआ है। वर्तमान में बारिश के आसार नजर नहीं आ रहे।

जरूर पढ़ें

मोस्ट पॉपुलर