उज्जैन-महिला दिवस: बेटे से परेशान विधवा मां ने थाने में दर्ज कराई शिकायत

By AV NEWS

कहा- पति के मकान से निकलने का दबाव बना रहा, दवा के रुपये भी नहीं देता

उज्जैन। दुर्गा कालोनी में रहने वाली विधवा महिला ने अपने बेटे के खिलाफ पति के मकान से निकालने और दवा के लिये रुपये नहीं देने पर भरण पोषण का अधिकार अधिनियम के तहत चिमनगंज थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई।पुलिस ने बताया कि निर्मला पति कैलाशचंद्र जायसवाल निवासी दुर्गा कालोनी के पति का वर्षों पूर्व निधन हो गया था। वह अपने पति के मकान में रहती हैं। उनके पुत्र रमेश ने घर से निकलने के लिये दबाव बनाया। रमेश कहता है कि मकान मेरे पिता का है, तुझसे परेशान हो चुका हूं घर से निकल जा। निर्मला जायसवाल ने पुलिस को बताया कि बेटा दवाई व अन्य खर्चे के रुपये भी नहीं देता है। पुलिस ने वृद्धा की रिपोर्ट पर उसके बेटे रमेश के खिलाफ वृद्धजन का भरण् ापोषण का अधिकार अधिनियम के तहत प्रकरण दर्ज किया है।

Share This Article