उज्जैन शहर में कोरोना संक्रमण के लगातार मामले बढ़ रहे है। आज उज्जैन जिले में 317 नए मामले सामने आए। अब तक कुल संक्रमित 8045 हो गए हैं। आज एक मरीज की मौत हुई। अब तक 118 लोग जान गंवा चुके हैं।
आज 34 मरीज ठीक होकर घर लौटे।वहीं 6206 ठीक होकर घर जा चुके हैं। सक्रिय मरीजों की संख्या 1721 पर पहुंच गई है।इनमें से 810 मरीजों में कोई लक्षण नहीं है.911 मरीजो में कोरोना लक्षण है।