उज्जैन में लगे देश विरोधी नारे

By AV NEWS

रात 10.15 बजे की घटना, पुलिस ने 8 लोगों के खिलाफ प्रकरण दर्ज कर 4 को किया गिरफ्तार

उज्जैन।मोहर्रम पर्व के चलते बीती रात बुधवारिया के पास स्थित गीता कॉलोनी स्थित बड़े साहब के समीप एक वर्ग विशेष के युवकों ने एकत्र होकर रात 10.15 बजे नारेबाजी की। इससे वहां अफरा-तफरीका माहौल बन गया। मौके पर मौजूद पुलिस अफसरों ने उन्हें रोकने की कोशिश भी की लेकिन वह नारे लगाते रहे। घटना के बाद इस पर सब इंस्पेक्टर की रिपोर्ट पर जीवाजीगंज पुलिस ने 8 लोगों के खिलाफ प्रकरण दर्ज किया साथ ही 4 को गिरफ्तार भी किया गया है।

पुलिस ने बताया रात में गीता कॉलोनी स्थित बड़े साहब के समीप मोहर्रम के चलते वर्ग विशेष के लोग रस्म अता करने पहुंच रहे थे। भीड़ के कारण यहां अतिरिक्त पुलिस फोर्स तैनात किया था। यहीं पर सायबर सेल एसआई प्रमोद भदौरिया भी ड्यूटी पर तैनात थे। रात करीब 10.15 बजे जफर उर्फ डेनी ऑटो वाला, कालू निवासी जूना सोमवारिया, राजू लाइटवाला निवासी जांसापुरा, अनीस भाई लकड़ी वाला का लड़का निवासी पत्ती बाजार, अजीज भाई लकड़ी वाले का भतीजा पत्ती बाजार, हारून कुरैशी का भांजा, अज्जू निवासी कसाईवाड़ा, शानू निवासी सब्जी मंडलवाला, अब्दुल रिंगरोड़ शगुन गार्डन के पास बड़े साहब के पास पहुंचे।

यहां आपत्तिजनक नारेबाजी करने लगे। उन्हें रोकने का प्रयास किया लेकिन वह नहीं माने। मौजूद एसडीएम संजीव साहू, तहसीलदार अभिषेक शर्मा, सीएसपी अजीत तिवारी सहित अतिरिक्त पुलिस फोर्स ने नारेबाजी कर रहे युवकों को रोका बावजूद इसके नारेबाजी जारी रही। एसआई प्रमोद भदौरिया ने जीवाजीगंज थाने पहुंचकर उक्त 8 लोगों के खिलाफ धारा 124 ए, 153 बी, 188 के तहत प्रकरण दर्ज कराया जिसके बाद पुलिस ने 4 लोगों को गिरफ्तार किया है। शेष पेज 16 पर

युवक इस्लामी नारे लगा रहे थे
शहर काजी खलिकुर्रेहमान ने बताया बड़े साहब के बाहर युवक इस्लामी नारे लगा रहे थे। वे बोले पुलिस को जांच करना चाहिये। मुझे देश विरोध नारों की जानकारी नहीं है।

सशस्त्र पुलिस फोर्स तैनात

बड़े साहब के पास युवकों द्वारा बीती रात नारेबाजी करने के बाद अतिरिक्त फोर्स बड़े साहब के अलावा बुधवारिया स्थित नक्काश साहब के आसपास तैनात किया गया। सुबह भी थाना प्रभारी स्तर के पुलिस अफसरों के साथ सशस्त्र बल के जवान दोनों स्थानों पर तैनात रहे। हालांकि सुबह गीता कालोनी और बुधवारिया क्षेत्र में सामान्य दिनों की तरह माहौल है और लोग भी दोनों स्थानों पर आवागमन कर रहे हैं। पुलिस अधिकारियों को कहना है कि शहर में स्थिति सामान्य है। असामाजिक तत्वों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी।

नारेबाजी करने वालों पर कार्रवाई
गीता कॉलोनी बड़े साहब के पास कुछ युवकों द्वारा नारे लगाकर माहौल बिगाडऩे का प्रयास किया जा रहा था जिनके खिलाफ जीवाजीगंज थाने में एफआईआर दर्ज की गई है साथ ही 4 युवकों को गिरफ्तार किया गया है। संवेदनशील क्षेत्रों में अतिरिक्त पुलिस फोर्स तैनात है।
सत्येन्द्र कुमार शुक्ल, पुलिस अधीक्षक

Share This Article