Wednesday, May 31, 2023
Homeउज्जैन समाचारउज्जैन : मेडिकल संचालक के खिलाफ लॉकडाउन के उल्लंघन का केस दर्ज

उज्जैन : मेडिकल संचालक के खिलाफ लॉकडाउन के उल्लंघन का केस दर्ज

उज्जैन। कोतवाली थाने के पास नजरअली मार्ग स्थित मेडिकल एवं सर्जिकल स्टोर संचालक द्वारा मनमानी कीमत पर ऑक्सीमीटर बेचा जा रहा था। तहसीलदार की टीम द्वारा मेडिकल पर दबिश देकर जांच की गई साथ ही थाने में मेडिकल संचालक के खिलाफ लॉकडाउन के उल्लंघन का प्रकरण दर्ज कराया गया।

पुलिस ने बताया कि नजरअली मार्ग स्थित नीता मेडिकल के संचालक दीपक पिता किशनचंद आसवानी निवासी साकेत नगर के खिलाफ धारा 188, 269, 270 के तहत प्रकरण दर्ज किया गया है। सीएसपी व तहसीलदार की टीम द्वारा यहां दबिश दी गई थी। दुकान संचालक द्वारा मनमानी कीमत पर ऑक्सीमीटर बेचा जा रहा था। उसकी दुकान पर भीड़ होने के कारण कोरोना नियमों के उल्लंघन की धाराओं में प्रकरण दर्ज किया गया है। आगे की जांच ड्रग इंस्पेक्टर द्वारा की जाएगी।

जरूर पढ़ें

मोस्ट पॉपुलर

error: Alert: Content selection is disabled!!