उज्जैन : वजीर पार्क कॉलोनी में दो पक्षों में विवाद

By AV NEWS

घर में घुसकर तोडफ़ोड़ और मारपीट, क्रॉस केस

बीती रात पुराने विवाद को लेकर वजीर पार्क कालोनी में दो पक्षों के बीच मारपीट हुई। दोनों पक्षों ने नीलगंगा थाने पहुंचकर रिपोर्ट दर्ज कराई।

पुलिस ने बताया कि अमजद खान पिता सौराब खान निवासी वजीर पार्क कॉलोनी के घर में घुसकर रिजवान शाह, कासम, मो. फारूख, शाहरूख उर्फ काला, नासिर निवासी ग्रीनपार्क कालोनी, हसीना बी पति बाबू और अक्कू ने मारपीट व तोडफ़ोड़ की। इसी मामले में मो. फारूख पिता बाबू शाह ने अमजद खान, भूरा, जुबेर, मुन्नी बी के खिलाफ मारपीट की रिपोर्ट दर्ज कराई। पुलिस ने बताया कि दोनों पक्षों में पुराना विवाद चल रहा था और इसी बात को लेकर रात में मारपीट की घटना हुई।

Share This Article