उज्जैन : वैक्सीनेशन सेंटर में हंगामा,लोग सुबह 8 बजे पहुंचे, टीम 10.30 तक नहीं आई

उज्जैन। 18 वर्ष और इससे अधिक उम्र के लोगों का वैक्सीनेशन जिले में शुरू हो चुका है, लेकिन व्यवस्थाएं ठीक नहीं होने के कारण लोगों में आक्रोश व्याप्त हो रहा है। शुरूआत में तो एक ही सेंटर पर सिर्फ 100 लोगों का कोरोना वैक्सीनेशन हो रहा था अब स्वास्थ्य विभाग द्वारा सेंटर बढ़ाये गये हैं लेकिन यहां भी स्टाफ के नहीं पहुंचने से लोग हंगामा करने को मजबूर हैं। सुबह फाजलपुरा वैक्सीनेशन सेंटर पर दो घंटे से अधिक समय तक परेशान होने के बाद लोगों ने हंगामा किया जिसके बाद यहां कोरोना टीका लगने का काम शुरू हो पाया।

Thank you for reading this post, don't forget to subscribe!

advertisement

लोग सुबह से पहुंच गए, स्टाफ आया ही नहीं :

फाजलपुरा वैक्सीनेशन सेंटर पर आज से 18 प्लस आयु वर्ग के लोगों का वैक्सीनेशन शुरू होना था। लोगों ने ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन के बाद यहां के लिये स्लाट बुक कर लिया। सुबह 8 बजे से लोग वैक्सीन लगवाने के लिये कतार बनाकर सेंटर के बाहर खड़े हो गये। 9 बजे तक यहां कोई नहीं आया। इसके बाद नगर निगम के कर्मचारी आये और ताले खोलकर बैठ गये लेकिन यहां न तो वैरीफायर था और न ही वैक्सीनेटर। डेढ़ घंटे इंतजार के बाद भी जब यहां वैक्सीनेशन शुरू नहीं हुआ तो लाइन में लगे लोगों ने यहां वहां पूछताछ की। सही जवाब नहीं मिलने पर हंगामा करने लगे। स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों को इसकी जानकारी लगी तो दूसरे वैक्सीनेशन सेंटर के कर्मचारियों को तुरंत फाजलपुरा पहुंचाया गया। 10.30 बजे तक स्टाफ तो आया लेकिन वैक्सीनेशन शुरू नहीं हो पाया था।

advertisement

जिन कर्मचारियों की ड्यूटी थी उन्होंने आदेश ही नहीं देखा :

जिला टीकाकरण अधिकारी डॉ. के.सी. परमार ने बताया कि फाजलपुरा में 18 प्लस का वैक्सीनेशन सेंटर आज से शुरू हुआ है। यहां जिन कर्मचारियों की ड्यूटी लगी थी उन्होंने आदेश नहीं देखा इस कारण दूसरे सेंटर से कर्मचारियों को बुलाकर वैक्सीनेशन शुरू करवाना पड़ा। हंगामा करने वालों में कुछ लोग ऐसे थे जिन्होंने रजिस्ट्रेशन करा लिया था, लेकिन स्लाट बुक नहीं होने के बाद भी इसी सेंटर पर वैक्सीन लगवाने की जिद कर रहे थे।

advertisement

यह थी लोगों की समस्या : 

पहले तो बड़ी मुश्किल से रजिस्ट्रेशन हुआ, फिर फाजलपुरा का स्लाट बुक हुआ। सुबह 8 बजे वैक्सीन लगवाने आ गये थे लेकिन 10.30 तक वैक्सीनेशन शुरू नहीं हो पाया

 

निधि नागर

हमने ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन कराया, स्लाट भी बुक था। सुबह घर से रेडी होकर 8.30 पर सेंटर पर आये लेकिन यहां ताले तक नहीं खुले थे। कोई व्यवस्था देखने वाला भी नहीं था। कोरोना नियमों का पालन भी नहीं हो रहा है।

वरूणि आचार्य

आज से शहर में 18 प्लस के 6 नए सेंटर शुरू

उज्जैन। 5 मई से 18 प्लस और इससे अधिक आयु वर्ग के लोगों का वैक्सीनेशन शहर में शुरू हुआ था जिसमें पहले दिन 100 लोगों को कोरोना टीका लगाया गया था। अब स्वास्थ्य विभाग द्वारा जिले में वैक्सीनेशन सेंटरों की संख्या बढ़ाई जा रही है।

जिला टीकाकरण अधिकारी डॉ. के.सी. परमार ने बताया कि सख्याराजे कैंसर यूनिट में 18 प्लस और इससे अधिक उम्र के लोगों का टीकाकरण शुरू हुआ था। जिसके बाद 8 सेंटर और बढ़ाये गये जहां प्रति सेंटर पर 100 लोगों का टीकाकरण शुरू हुआ। आज से 6 सेंटर और बढ़ाये गये हैं जहां 18 प्लस का टीकाकरण हो रहा है। इसके अलावा जिले में भी एक सेंटर बढ़ाया गया है। अब शहर में कुल 15 सेंटरों पर 18 प्लस का वैक्सीनेशन हो रहा है जबकि जिले में नागदा, महिदपुर, तराना, बडऩगर को मिलाकर कुल संख्या 19 हो चुकी है। फिलहाल सभी सेंटरों पर 18 प्लस के 100 लोगों का प्रतिदिन वैक्सीनेशन हो रहा है। इन सेंटरों पर वैक्सीनेशन के लिये ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन और स्लाट में बुकिंग होना अनिवार्य है।

Related Articles

close