उज्जैन : 15 या 16 मई से हड़ताल पर जा सकते हैं कॉन्ट्रैक्ट पर काम कर रहे आयुष चिकित्सक

उज्जैन। प्रदेशभर सहित उज्जैन जिले में कोरोनाकाल में कॉन्ट्रैक्ट बेस पर रखे गए आयुष चिकित्सकों द्वारा 15 या 16 मई को प्रदेशव्यापी हड़ताल की जा सकती है। यदि यह होती है तो कोविड हॉस्पिटल्स में काम कर रहे इन डॉक्टर्स के अभाव में चिकित्सा व्यवस्था ठप होने की आशंका रहेगी।

Thank you for reading this post, don't forget to subscribe!

advertisement

हालांकि उज्जैन के ऐसे चिकित्सकों ने अभी कोई अल्टीमेटम प्रशासन को नहीं दिया है। गत वर्ष कोरोना महामारी की शुरूआत के साथ ही शासन ने कॉन्ट्रैक्ट बेस पर आयुष चिकित्सकों को कोरोना उपचार केंद्रों पर पदस्थ किया था। इन्ही में से कुछ डॉक्टर्स साल भर से अधिक समय से रैपिड रिस्पांस टीम में भी काम कर रहे हैं। तब से अभी तक इन डॉक्टर्स को केवल मानदेय दिया जा रहा है। इनकी मांग है
कि एक वर्ष से अधिक हो गया काम करते हुए,हमें संविदा/परमानेंट किया जाए। ऐसा न होने के चलते अब ये हड़ताल पर जाने की तैयारी कर रहे हैं। प्रदेश के अन्य शहरों में 15 या 16 मई की तारीख तय हो गई है।

उज्जैन में हैं करीब 50 चिकित्सक…

advertisement

शहर में माधवनगर हॉस्पिटल, चरक, पीटीएस, रैपिड रिस्पांस टीम आदि जगहों पर करीब 50 आयुष चिकित्सक काम कर रहे हैं। यदि ये हड़ताल पर जाते हैं तो पूरी चिकित्सा व्यवस्था ठप हो जाएगी।

advertisement

Related Articles

close