18 से 45 आयु वर्ग के कोविड टीकाकरण कब से शुरू होगा अभी स्पष्ट नहीं
शहर में फ्लू ओपीड़ी में मरीज उमड़ रहे है। वहां मरीजों को उपचार दिया जा रहा है।
उज्जैन। 1 मई से देश में 18 वर्ष और इससे अधिक उम्र के लोगों को कोरोना टीका लगना था लेकिन वर्तमान में कोरोना वैक्सीन उपलब्ध नहीं होने से यह कार्य शुरू नहीं हो पाया। वैक्सीनेशन के लिये शहर के 600 लोग अब तक ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन करा चुके हैं।
जिला टीकाकरण अधिकारी डॉ. के.सी. परमार ने बताया कि 45 वर्ष और इससे अधिक उम्र वर्ग के लोगों का वैक्सीनेशन पूर्व निर्धारित सेंटरों पर चल रहा है। संख्याराजे कैंसर यूनिट वाले वैक्सीनेशन सेंटर का स्थान बदलकर नर्सिंग कॉलेज केम्पस और छत्रीचौक डिस्पेंसरी वाले सेंटर का स्थान बदलकर गोपाल मंदिर स्थित पुराने नगर निगम भवन में वैक्सीनेशन शुरू किया गया है। पिछले दो दिनों तक वैक्सीनेशन कार्य बंद था। उक्त दो नये स्थानों के अलावा अन्य पुराने सेंटरों पर भी आज से वैक्सीनेशन शुरू हो चुका है। डॉ. परमार ने बताया कि 18 प्लस वालों का वैक्सीनेशन शहर में कब से शुरू होगा इसकी जानकारी नहीं है लेकिन अब तक 600 लोग ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन करा चुके हैं।