Friday, September 29, 2023
Homeउज्जैन समाचारउधारी से तंग युवक ने फिनाइल पीया

उधारी से तंग युवक ने फिनाइल पीया

उधारी से तंग युवक ने फिनाइल पीया

उज्जैन। फ्रीगंज क्षेत्र की किराना दुकान पर काम करने वाले युवक ने उधारी के रुपए नहीं चुकाने पाने के दबाव में फिनाइल पीकर आत्महत्या का प्रयास किया। मिली जानकारी के मुताबिक चंदन पिता देवीसिंह उम्र ३५ साल फ्रीगंज क्षेत्र की किराना दुकान पर काम करता है।

उसने २०१९ में २० हजार रुपए दुकान के सेठ से एडवांस लिए थे। रुपए नहीं चुका पाने के कारण वह कईं दिनों से डिप्रेशन में था। १५ दिन पहले उसके ताऊजी का निधन हो गया। इधर सेठ उसे लगातार प्रताडित कर रहा था। इसी दबाव में शनिवार शाम चंदन ने फिनाइल पीकर आत्महत्या का प्रयास किया। चंदन की पत्नी और दो बच्चे हैं। पुलिस मामले में जांच कर रही है।

जरूर पढ़ें

मोस्ट पॉपुलर