ऋषिनगर जिनालय में कलशारोहण का तीन दिवसीय महामहोत्सव शुरू

उज्जैन। श्री दिगंबर जैन समाज ऋषिनगर, श्री आदिनाथ महिला मंडल एवं नवयुवक मंडल के सातिशय पुण्योदय से श्री 1008 ऋषभदेव दिगंबर जैन सातिशय चौबीसी जिन मंदिर ऋषिनगर के मुख्य शिखर एवं चौबीसी के आठ शिखरों पर स्वर्णमयी 65 कलश एवं 9 ध्वज आरोहण का तीन दिवसीय महामहोत्सव शुक्रवार से शुरू हुआ। महामहोत्सव आचार्य शिरोमणि श्री विद्यासागर महाराज की परम प्रभावक शिष्या पूर्णमति माताजी के सानिध्य में किया जा रहा है।
Thank you for reading this post, don't forget to subscribe!
शुक्रवार को दोपहर 2 बजे श्री पाश्र्वनाथ दिगंबर जैन मंंदिर फ्रीगंज से आर्यिका श्री पूर्णमति माताजी के ससंघ के सानिध्य में घटयात्रा प्रारंभ होकर आदिनाथ दिगंबर जैन मंदिर ऋषिनगर पहुंची। इसके पश्चात माताजी के मंगल प्रवचन हुए। शाम 4 बजे ध्वजारोहण किया गया। आज शनिवार सुबह 7 बजे मंगलाष्टक अभिषेक एवं शांतिधारा के बाद पात्र, मंडल शुद्धि, सकलीकरण, इंद्र प्रतिष्ठा एवं याग मंडल का विधान के बाद माताजी के मंगल प्रवचन हुए।
रविवार को होगा कलश एवं ध्वजारोहण
रविवार को सुबह 7बजे मंगलाष्टक, अभिषेक एवं शांतिधारा, 7.30 बजे नित्य नियम पूजन जिनवाणी पूजन, 8 बजे माताजी के मंगल प्रवचन, 8.26 बजे कलशारोहण एवं ध्वजारोहण विधि और इसके बाद 9.30 बजे विश्व शांति महायज्ञ होगा।