धाकड़, डेडी, क्रैक जैसी फिल्मों में नजर आए एक्टर अर्जुन रामपाल ने हाल ही में सोशल मीडिया के जरिए बताया है कि उनका X अकाउंट (पहले ट्विटर) हैक हो गया है। अर्जुन ने इसे एक बुरी खबर कहा है।
अर्जुन रामपाल ने अपने ऑफिशियल इंस्टाग्राम अकाउंट पर इसकी जानकारी देते हुए लिखा है, ‘ये अच्छी खबर नहीं है। मेरा X अकाउंट हैक हो चुका है।
प्लीज, किसी भी ट्वीट या मैसेज का रिप्लाई मत दीजिएगा।’बताते चलें कि अर्जुन रामपाल सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव हैं। एक्टर लगातार सोशल मीडिया पर ओलिंपिक में गए भारतीय खिलाड़ियों का हौसला बढ़ा रहे थे। उन्होंने अपने X अकाउंट से आखिरी पोस्ट 9 अगस्त को किया था, जिसमें उन्होंने एथलीट नीरज चोपड़ा को जैवलिन थ्रो में सिल्वर हासिल करने पर बधाई दी थी।