Wednesday, May 31, 2023
Homeदेशएयरफोर्स का लड़ाकू विमान मिग-21 दुर्घटनाग्रस्त, ग्रुप कैप्टन शहीद

एयरफोर्स का लड़ाकू विमान मिग-21 दुर्घटनाग्रस्त, ग्रुप कैप्टन शहीद

ग्वालियर के महाराजपुर एयरफोर्स बेस से उड़ा एक मिग-21 बायसन विमान दुर्घटनाग्रस्त हो गया। इस हादसे में फाइटर पायलट ग्रुप कैप्टन आशीष गुप्ता की इस हादसे में शहीद हो गए। जानकारी के मुताबिक उन्होंने काम्बेट ट्रेनिंग मिशन के लिए उड़ान भरी थी, इसी दौरान यह हादसा हो गया। भारतीय वायुसेना ने ट्वीट कर यह जानकारी दी है, इसी के साथ मिग-21 हादसे की जांच के आदेश दिए गए हैं। वायुसेना ने अपने ट्वीट में लिखा है कि इस हादसे में उन्होंने अपने एक होनहार ग्रुप कैप्टन आशीष गुप्ता को खो दिया। सीएम श‍िवराज स‍िंह चौहान ने भी इस हादसे पर शोक जताया है।

बताया जा रहा है कि ग्वालियर एयरफोर्स बेस से ही मिग-21 विमानों को उड़ाने की ट्रैनिंग के साथ, आसमान में युद्धकौशल का प्रशिक्षण दिया जाता है। इसी के लिए मिग-21 बायसन विमान ने उड़ान भरी थी और वह दुर्घटनाग्रस्त हो गया।

जरूर पढ़ें

मोस्ट पॉपुलर

error: Alert: Content selection is disabled!!