Monday, December 11, 2023
Homeउज्जैन समाचारएसपी बंगले से 600 मीटर दूर वृद्धा से ठगी पुलिसकर्मी बनकर लाखों...

एसपी बंगले से 600 मीटर दूर वृद्धा से ठगी पुलिसकर्मी बनकर लाखों रु. के जेवर उड़ाए

उदयन मार्ग पर दिनदहाड़े वृद्धा से ठगी, दो बदमाशों ने लूट का डर बताकर थैली में रखवाए जेवर, चकमा देकर ले उड़े

एसपी बंगले से 600 मीटर दूर वृद्धा से ठगी पुलिसकर्मी बनकर लाखों रु. के जेवर उड़ाए

अक्षरविश्व न्यूज. उज्जैन:माधवनगर थाना क्षेत्र में बुधवार सुबह 8 बजे एसपी बंगले से करीब 600 मीटर दूरी पर पुलिस जवान बनकर दो ठगों ने 78 वर्षीय वृद्धा को ठगी का शिकार बना लिया। बदमाशों ने थैली में भरवाकर करीब 3 लाख रुपए कीमत के आभूषण लूट लिए। घर जाकर वृद्धा ने जब थैली खोली तो दंग रह गई, थैली में नकली आभूषण मिले असली आभूषण ठगोरे लेकर चले गए। वारदात के बाद वृद्धा बेटे को लेकर माधव नगर थाने पहुंची और आरोपियों के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई। पुलिस आरोपियों की तलाश में जुट गई है।

एसआई गौतम ने बताया सुबह करीब 8 बजे की वारदात बताई जा रही है। उदयन मार्ग की रहने वाली शंकुतला देवी अग्रवाल ने पुलिस को बताया कि वह प्रतिदिन उदयन मार्ग पर सुबह की सैर के लिए जाती हैं। बुधवार सुबह रोजाना की तरह वें सैर कर वापस घर लौट रही थी। इसी दौरान पुलिस की वर्दी पहने दो युवक उनके पास आए और बोले कि माताजी इस क्षेत्र में चोरी और लूट की बहुत ज्यादा वारदातें हो रही हैं।

अभी कुछ देर पहले ही बदमाशों ने आगे महिला के गले से चेन लूट ली। उसी की जांच के लिए वे आएं हैं आप भी संभल कर घर जाइए। इतना बोलकर उन्होंने एक थैली दी और हाथों में पहनी हुई सोने की चूडियां और अंगूठी थैली में रखवाकर बोले कि इस थैली को संभालकर घर ले जाना। इसी में आपके सभी जेवर सुरक्षित रख दिए हैं। इतना बोलकर ठगोरे आगे चल दिए ।

माताजी शकुंतला देवी अपने घर आई और थैली खोलकर देखी तो उनकी चूडिय़ां और अंगूठी थैली में नहीं थी, बल्कि नकली आभूषण थे। पूरी बात उन्होंने अपने बेटे सङ्क्षचद्र अग्रवाल को बताई। इस पर सबसे पहले तो सचिंद्र अपनी माता जी को बाइक पर बैठाकर उदयन मार्ग व आसपास के क्षेत्र में बदमाशों की खोज में निकल गए। इसके बाद सचिंद्र माताजी को लेकर माधव नगर थाने पहुंचे। ठगी की शिकायत पुलिस थाने पर दर्ज कराई।

पुलिस जांच में जुटी, फुटेज में बाइक सवार दिखे

शिकायत मिलने पर पुलिस टीम जांच के लिए पहुंची और आसपास लगे सीसीटीवी फुटेज चेक किए। जांच प्रभारी गौतम ने बताया माता जी शकुंतला देवी बता रही हैं कि बदमाश पैदल थे लेकिन सीसीटीवी में दो संदिग्ध बाइक पर जाते हुए दिख रहे हैं। हालांकि पुलिस टीम उदयन मार्ग से निकलने वाले सभी रास्तों पर जांच करने पहुंच गई है।

वृद्ध महिलाओं को शिकार बना रहे ठगोरे

ठगी के शातिर बदमाश अक्सर वृद्ध महिलाओं को ही शिकार बना रहे हैं। इसके पूर्व भी माधव नगर थाना क्षेत्र में टॉवर चौक पर एक 50 वर्षीय वृद्धा से ठगी की वारदात हुई थी। बदमाशों ने कार में बैठी महिला को रुपए सड़क पर गिरने की बात कर कार के पीछे वाली सीट पर रखा पर्स चोरी कर लिया था।

वृद्धा ने आवाज लगाकर लोगों से मदद भी मांगी थी लेकिन बदमाश भाग चुके थे। इन आरोपियों के सीसीटीवी फुटेज में दिखाई देने के बावजूद अब तक पुलिस गिरफ्तार नहीं कर पाई है। इसके अलावा दमदमा क्षेत्र में भी पिछले दिनों आभूषण की सफाई करने के नाम पर बदमाशों ने वृद्ध महिला से आभूषण निकलवाए थे। बाद में महिला को पता चला कि बदमाश ठगी कर चले गए।

जरूर पढ़ें

मोस्ट पॉपुलर