Notice: Undefined variable: _SESSION in /home/u937512882/domains/avnews.in/public_html/index.php on line 1
ऑटो रिक्शा चालक की ईमानदारी….2 लाख रुपयों से भरा बैग लौटाया
Monday, October 2, 2023
Homeउज्जैन समाचारऑटो रिक्शा चालक की ईमानदारी….2 लाख रुपयों से भरा बैग लौटाया

ऑटो रिक्शा चालक की ईमानदारी….2 लाख रुपयों से भरा बैग लौटाया

ऑटो रिक्शा चालक की ईमानदारी…. 2 लाख रुपयों से भरा बैग लौटाया

उज्जैन। बुधवार को एक ऑटो रिक्शा चालक ने ईमानदारी दिखाते हुए दो लाख रुपए से भरा बैग बाहर से आए यात्रियों को लौटा दिया। इस बात की जानकारी लगने पर क्षेत्र के लोगों ने ऑटो रिक्शा चालक की प्रशंसा की। कंजर गुवाड़ी भैरवगढ़ निवासी मोहम्मद अफजल ऑटो रिक्शा चलाता है। बुधवार को बडऩगर रोड स्थित निर्मल अखाड़ा के सामने से राजस्थान से आए दो लोग ऑटो रिक्शा में बैठे।

इसके बाद दोनों गोपाल मंदिर के समीप गली में उतरकर चले गए, लेकिन अपना बैग ऑटो रिक्शा में भूल से छोड़ गए। इसके बाद जब मोहम्मद अफजल ऑटो रिक्शा लेकर अपने घर पहुंचा तो उसने ऑटो रिक्शा में बैग रखे हुए देखा। इसके बाद उसने बैग खोल कर देखा तो उसमें रुपए और डायरी आदि रखे हुए थे।

डायरी में लिखे नंबर के आधार पर मोहम्मद अफजल ने फोन लगाया तो राजस्थान से आए यात्रियों से बात हुई और उसके बाद दोनों यात्री भैरवगढ़ पहुंचे। जहां पर मोहम्मद अफजल ने बैग दोनों यात्रियों को सौंप दिया। दोनों ने मोहम्मद अफजल की प्रशंसा की दोनों ने ऑटो रिक्शा चालक को इनाम स्वरूप रुपए देना चाहे लेकिन ऑटो रिक्शा चालक ने मन कर दिया।

जरूर पढ़ें

मोस्ट पॉपुलर