कट-आउट में नेताजी का हाथ ऊपर तो 1700 रु., नीचे होने पर 1500 जुड़ेंगे

By AV NEWS

चुनाव प्रचार का रखना होगा हिसाब, हर आयटम की गाईड लाइन तैयार

साग-पूड़ी का पैकेट 40 रुपए थाली का भोजन 80 का होगा

अक्षरविश्व न्यूज . उज्जैन:विधानसभा चुनाव के लिए जिला प्रशासन ने राजनीतिक दलों के चुनाव-प्रसार में उपयोग की जाने वाली सामग्री की रेट लिस्ट को अंतिम रूप दे दिया है। अधिकांश सामग्री में बाजार दर को प्राथमिकता दी गई है। ऐसे में अब जो भी प्रत्याशी चुनाव के दौरान खर्च करेंगे, भोजन-भजन, भंडारे, नारे, रैली, जुलूस, पटाखा सहित सभी का खर्च उसी हिसाब से जोड़ा जाएगा।

जिला निर्वाचन अधिकारी द्वारा जारी प्र्रस्तुत सूची में 450 से ज्यादा आइटम के रेट तय किए गए हैं। इसमें नाश्ते से लेकर भोजना टेंट हाउस का सामान, फोटोकॉपी, ग्राफिक्स, प्रिंटिंग, इलेक्ट्रिक सामान, खाने का सामान सहित अन्य कई कैटेगरी शामिल है।

चुनाव में सबसे अहम होता है खाना और नाश्ता। अब नेताजी ने एक कट चाय पिलाई तो 5 रुपए, फुल के 10 रूपए जुड़ेंगे। इसी तरह पोहा 10 रुपए कचोरी, समोसा, आलू-बड़ा 10 रूपए, साग-पूड़ी का पैकेट है तो 40 रुपए, थाली में खिलाया तो 80 रुपए, बुफे दिया तो 150 प्लेट, पानी की बॉटल के 5, 10, 15 और 20 रु. जुड़ेंगे।

छाछ के 10,कैरी पना के 8 रु, डालडा के लड्डू हैं तो 300 और शुद्ध घी के लड्डू हैं तो 500 रु.,डालडा के दाल बाफले हैं तो 100 रु.और शुद्ध घी के दाल बाफले हैं तो 150 रु. जोड़ा जाएगा।

प्रचार सामग्री की दर

रेट लिस्ट के अनुसार प्रचार-प्रसार संबंधी कपड़े के बैनर का प्रति मीटर 20 रु.जुड़ेगा। इसी तरह सामान्य झंडे के 5 रूपए से 400 रु. तक अलग-अलग साइज में जुड़ेंगे। बैनर 10 रूपए वर्ग फीट, प्लास्टिक का कट-आउट 60 रूपए प्रति फीट, कट-आउट में नेताजी का हाथ ऊपर है तो 1700 रूपए, नेताजी का हाथ नीचे है तो 1500 रु. जुड़ेंगे। नेहरू टोपी 5 रु., पार्टी के निशान वाली टी-शर्ट 100 रु.,साफा समान्य 40 रु., रेडिमेड साफा 75 रु.,बिल्ला 5 रु.,चुनाव चिन्ह प्लास्टिक का है तो 10 से 15 रु. जुड़ेंगे। हेलिकॉप्टर का किराया 60 हजार से लेकर दो लाख रुपए प्रति घंटे तक रहेगा। वहीं लैपटॉप का किराया प्रति दिन 500 रुपए जुड़ेगा।

बैंड बाजा-हार फूल का देना होगा हिसाब

यदि किसी वाहन पर भोंपू लगाकर प्रचार होता है तो 800 रु. प्रतिदिन, बैंडबाजा गाड़ी सहित है तो 5 हजार रु., चुनाव में ढोल है तो 400 रु., प्रतिदिन, चिलम 700 रु., स्पीकर बॉक्स 2 हजार रु.प्रतिदिन जुड़ेगा। इसी तरह नेताजी के प्रचार में गुलाब के फूल उड़े तो 150 रु., किलो, गेंदा के फूल 40 रु., गुलाब की कली 10 रु., माला छोटी रु., बड़ी 20 रु., की होगी। पटाखे फोडऩे के रुपए भी जोड़े जाएंगे।

वीडियो पोस्ट पर 3 से 5 हजार रुपए जुड़ेंगे

2 एमबी का कोई मैसेज वॉट्सऐप पर डाला जाता है तो 1 लाख मैसेज के 20 पैसे की दर रहेगी। 2 लाख के लिए 18 वहीं 3 लाख के लिए 16 पैसे की दर रहेगी। इसी तरह प्रति मोबाइल पर संदेश भिजवाने के 10 पैसे लगेंगे, फेसबुक, इंस्टा और ट्वीटर आदि की पोस्ट पर 500 रुपए होंगे वहीं 60 से 90 सेकेंड का वीडियो के लिए 3 से 5 हजार रुपए जुड़ेंगे। खर्च सीमा ४० लाख… आगामी विधानसभा चुनाव के लिए प्रत्याशी के लिए खर्च की अधिकतम सीमा ४० लाख रुपए तक की गई है।

राजनीतिक दल एवं अभ्यर्थियों द्वारा निर्वाचन के दौरान उपयोग की जाने वाली वस्तुओं/ सामग्रियों की मानक बाजार दर निर्धारण हेतु जिला स्तरीय समिति एवं राजनीतिक दल के प्रतिनिधियों के साथ बैठक आयोजित की गई थी। समस्त राजनीतिक दलों के प्रतिनिधियों द्वारा चर्चा के बाद दरों पर सहमति व्यक्त की गई। सूची को एक-दो-दिन अंतिम रूप देकर प्रकाशित कर दिया जाएगा। एमएस कवचे, नोडल अधिकारी व्यय लेखा प्रबंधन

Share This Article