कमीशन को लेकर ऑटो चालक पर प्राणघातक हमला किया, साथी ने भागकर जान बचाई
वापस लौटकर दोस्त को अस्पताल पहुंचाया,गंभीर घायल होने पर इंदौर रैफर
अक्षरविश्व प्रतिनिधि. उज्जैन:महाकाल लोक से 200 मीटर दूर हरिफाटक ओवर ब्रिज के नीचे ऑटो चालकों के बीच कमीशन को लेकर चल रहे विवाद में चाकूबाजी हो गई। ऑटो चालक दो युवकों ने एक अन्य ऑटो चालक पर प्राणघातक हमला कर दिया। घायल के साथी ने घटना स्थल से भागकर अपनी जान बचाई। पुलिस ने मामले में दो युवकों के खिलाफ धारा 307 के तहत प्राणघातक हमले का प्रकरण दर्ज किया है।
पुलिस ने बताया बेगमबाग ब्रिज के नीचे बेगमपुरा स्कूल के पास अर्जुन पिता आनंदीलाल पर प्राणघातक हमला हुआ है। ऑटो चालक आसिफ पिता ईशुबली निवासी गांधीनगर आगर रोड़ और सद्दाम निवासी हरिफाटक ने उस पर चाकूओं से हमला कर दिया। अर्जुन के पेट और पीठ पर गहरे घाव हैं। घटना के बाद से आरोपी फरार हैं, पुलिस आरोपियों की तलाश में जुटी है। घायल अर्जुन के साथी रवि ने बताया कि तीन चार दिन से होटल पर यात्री को छोडऩे को लेकर उसका विवाद आसिफ और सद्दाम से चल रहा था।
वारदात में गंभीर घायल अर्जुन उसका साथी हैं और वे मिलकर ऑटो चलाते हैं। बुधवार दोपहर वें दोनों दोस्त राखी के त्योहार को लेकर बातचीत कर रहे थे। इसी दौरान आसिफ और सद्दाम ने उन्हें ब्रिज के नीचे घेर लिया और मारपीट करना शुरू कर दिया। सद्दाम ने उसकी कमर से चाकू निकाला जिसे देखकर रवि घटना स्थल से भाग निकला। इस पर आसिफ और सद्दाम ने अर्जुन को चाकू मार दिए।
पेट और पीठ में चाकू लगने से खून बहने लगा जिससे अर्जुन बेहोंश होकर गिर गया। इसके बाद सद्दाम और आसिफ घटना स्थल से फरार हो गए।उनके जाने के बाद रवि अर्जुन के पास पहुंचा और उसे गंभीर अवस्था में जिला अस्पताल पहुंचाया। अर्जुन की हालत गंभीर होने पर डॉक्टर्स ने उसे इंदौर रैफर कर दिया। घटना के बाद बेगमबाग ब्रिज और हरिफाटक रोड़ पुलिस बल की तैनाती कर दी गई। सीएसपी ओपी मिश्र, टीआई अजय वर्मा पुलिस बल के साथ घटना स्थल पर पहुंचे एहतियात के तौर पर क्षेत्र में पुलिस बल तैनात कर दिया गया। सुबह 8 बजे भी घटना स्थल पर पुलिस पहुंची और मौका मुआयना किया।
कमीशन को लेकर आए दिन होते हैं विवाद
महाकाल क्षेत्र में होटल और यात्रीगृहों की संख्या बढऩे से होटल संचालकों के बीच गलाकाट व्यापारिक प्रतियोगिता चल रही है। इसी को लेकर होटल और लॉज संचालक ऑटो चालकों को यात्री लाने पर 20 से 40 प्रतिशत तक कमीशन देते हैं। इसी को लेकर ऑटो चालकों के बीच रेलवे स्टेशन से विवाद चालू हो जाता है। कईं बार कमीशन को लेकर ऑटो चालक आपस में बंटवारा कर लेते हैं इसमें ऊंच-नीच होने पर विवाद होते हैं। बुधवार रात इसी कमीशन खोरी के विवाद में ऑटो चालक पर प्राणघातक हमला हो गया।