करोड़ों रुपए का टर्नओवर रुका अब राजधानी में गूंजेगा विरोध

करोड़ों रुपए का टर्नओवर रुका अब राजधानी में गूंजेगा विरोध

Thank you for reading this post, don't forget to subscribe!

50 करोड़ रुपए का कारोबार उज्जैन मंडी का थमा।

230 मंडियां पूरे प्रदेश की आठ दिनों से बंद।

400 करोड़ रु.का कारोबार प्रतिदिन हो रहा प्रभावित।

अक्षरविश्व न्यूज. उज्जैन:कृषि उपज मंडियों में मंडी अधिनियमों की विसंगतियों ने मंडी कारोबार की कमर तोड़ दी है। करोड़ों रु. का टर्नओवर जाम हो गया है। उज्जैन मंडी में अब तक 50 करोड़ से ज्यादा का कारोबार थम गया है। आक्रोशित मंडी व्यापारी अब राजधानी भोपाल में विरोध की आवाज बुलंद करेंगे।

मंडी विसंगतियों के विरोध में उज्जैन से शुरू हुआ विरोध प्रदेश में हो रहा है। प्रदेश की 200 से ज्यादा मंडियां पिछले आठ दिन से बंद हैं। इससे रोज करीब 400 करोड़ रुपए का टर्नओवर जाम हो रहा। इस हिसाब से 3 हजार करोड़ रुपए से अधिक का कारोबार अब तक प्रभावित हो चुका, लेकिन समस्या को हल करने के मुद्दे पर अनिर्णय की खतरनाक स्थिति बनी हुई है।

उज्जैन मंडी में ही रोजाना करीब 2 से 3 करोड़ रुपए का कारोबार ठप है। अब तक 50 करोड़ का नुकसान हो गया है। मंडी खुली होने पर यह रुपया बाजार के अन्य क्षेत्र में पहुंचता जिससे त्योहारिक रौनक बढ़ती। किसानों को आर्थिक परेशानी का सामना नहीं करना पड़ता।

1. सबसे ज्यादा किसान और मजदूर परेशान हो रहे।

2. करोड़ों रुपए का विनिमय जाम होने से राजस्व में 20 फीसदी की कमी।

3. कृषि उपकरण, सराफा, कपड़ा और इलेक्ट्रॉनिक मार्केट पर 30 फीसदी असर।

Related Articles

close