कारोबारी दिग्गज पालोनजी मिस्त्री का 93 साल की उम्र में निधन

By AV NEWS

शापूरजी पालोनजी ग्रुप (Shapoorji Pallonji Group) के चेयरमैन पालोनजी मिस्त्री (Pallonji Mistry) का कल रात मुंबई में 93 साल की उम्र में निधन हो गया है. शापूरजी पालोनजी ग्रुप देश के सबसे प्रतिष्ठित कारोबारी घरानों में से एक है. करीब 150 साल से अधिक पुरानी शापूरजी पालोनजी ग्रुप भारत के सबसे बड़े कारोबारी कंपनियों में से एक है और इसकी सफलता का श्रेय एकांतप्रिय अरबपति पालोनजी मिस्त्री को दिया जाता है.

जिसका कारोबार कंस्ट्रक्शन, इंजीनियरिंग, रियल एस्टेट समेत कई अन्य फील्ड में फैला हुआ है. जानकारी के मुताबिक शापूरजी ग्रुप (Shapoorji Pallonji Group) में 50 हजार के करीब लोग काम करते हैं. इस कंपनी का कारोबार दुनियाभर के पचास देशों में फैला हुआ है. वह भारत के सबसे पुराने अरबपतियों में से एक थे. गुजरात के एक पारसी परिवार में पैदा हुए इस बिजनेस टाइकून का बीती रात मुंबई में निधन हो गया.

पालोनजी मिस्त्री को कारोबार जगत में अपने उत्कृष्ट योगदान के लिए साल 2016 में पद्म भूषण (Padama Bhushan) सम्मान से भी नवाजा गया था. पालोनजी मिस्त्री के बेटे साइरस मिस्त्री को ही एक बार टाटा संस के चेयरमैन पद पर नियुक्त किया गया था. साइरस मिस्त्री 2012 और 2016 के बीच टाटा संस के चेयरमैन के पद पर बने रहे थे. लेकिन विवाद के बाद उन्हें इस पद से हटना पड़ा था.

Share This Article