कार्यकर्ता बोले- ठीक है घर पर ही भोजन कर लेंगे

By AV NEWS

उज्जैन:उज्जैन उत्तर मतदान केंद्र के बाहर बैठने वाले पोलिंग एजेंट के लिए क्षेत्र के रसूखदार प्रत्याशी द्वारा प्रत्येक टेबल के लिए चार-चार भोजन के पैकेट पहुंचाए गए थे।

इसके विपरीत टेबलों पर एजेंट्स से अधिक संख्या पार्टी के कार्यकर्ताओं की थी। इस पर भोजन के पैकेट की संख्या बढ़ाने का आग्रह किया तो पैकेट देने वाले इससे साफ इनकार कर दिया। इससे खिन्न कार्यकर्ताओं ने कहा कि ठीक है हम घर पर ही भोजन करके आते हैं, तब तक आप वोटिंग कराते रहना।

मतदान केन्द्र पर सुविधा

मतदान दिवस पर मतदान केन्द्रों पर वरिष्ठ नागरिकों एवं दिव्यांगजनों को मिलने वाली सुविधाओं को ध्यान में रखते हुए आयोग के निर्देशों के तहत जिला निर्वाचन अधिकारी ने जिले के मतदान केन्द्रों पर सुविधाएं उपलब्ध कराई है।

मतदान केंद्रों पर नहीं पहुंचा भोजन

जिला निर्वाचन कार्यालय द्वारा भोजन और नाश्ते का मेन्यू तय कर दावा किया गया था कि सभी मतदानकर्मियों को केंद्रों पर नाश्ता और भोजन दिया जाएगा लेकिन आधा मतदान होने के बाद तक भोजन तो दूर नाश्ता भी नहीं पहुंचा था।

Share This Article