डर के मारे यात्री चिल्लाए, ट्रेन से कूदकर बचाई जान
अक्षरविश्व न्यूज . कोटा जोधपुर-भोपाल ट्रेन के दो डिब्बे शुक्रवार रात करीब 11 बजे कोटा स्टेशन के प्लेटफार्म से कुछ मीटर पहले पटरी से उतर गए। कोच में सवार महिलाएं और बच्चे डर के मारे चीखने-चिल्लाने लगे। यात्री अपनी जान बचाने के लिए ट्रेन से कूदते नजर आए। पटरी से उतरे डिब्बे उठाने के बाद ट्रेन करीब सवा दो घंटे देरी से रात 1 बजकर 15 मिनट पर कोटा से रवाना हुई। यात्री अपनी जान बचाने के लिए प्लेटफार्म की विपरीत दिशा में अंधेरे में ही कूद पड़े। यात्री जैसे-तैसे प्लेटफार्म नंबर-3 पर पहुंचे।
घटना के कारण का नहीं चला पता
घटना की सूचना पर डीआरएम ऑफिस का हूटर बजा। दुर्घटना राहत ट्रेन और अधिकारी मौके पर पहुंचे। इसके बाद हाइड्रोलिक जेकों की मदद से डिब्बे उठाने का काम शुरू हुआ। अधिकारियों ने बताया कि फिलहाल घटना के कारणों का पता नहीं चला है। मामले की जांच की जा रही है।