Wednesday, May 31, 2023
Homeदेशकोरोना मरीजों को बड़ी राहत, रेलवे चलाएगा 'Oxygen Express'

कोरोना मरीजों को बड़ी राहत, रेलवे चलाएगा ‘Oxygen Express’

नई दिल्ली: कोरोना महामारी के बढ़ते संकट के बीच देश में ऑक्सीजन की मांग में बेतहाशा बढ़ोतरी हुई है. कई अस्पतालों से ऑक्सीजन की कमी की खबरें सामने आई हैं. इस बीच इस मुश्किल घड़ी में भारतीय रेलवे एक बार फिर मदद के लिए आगे आया है. रेलवे ने ऑक्सीजन एक्सप्रेस नाम से एक ट्रेन चलाने का एलान किया है.

Screenshot 20210418 182938

इन खास ट्रेनों की आवाजाही में देरी न हो इसके लिए रेलवे ने ग्रीन कॉरीडोर बनाने का फैसला किया है. इससे ऑक्सीन की सप्लाई तेज़ी से हो सकेगी. रेल मंत्रालय ने ट्वीट कर कहा, “रेलवे तरल मेडिकल ऑक्सीजन (एलएमओ) और ऑक्सीजन सिलेंडर्स के ट्रांसपोर्ट के लिए पूरी तरह से तैयार है.

रेलवे ऑक्सीजन एक्सप्रेस चलाने की तैयारी में है. ऑक्सीजन एक्सप्रेस की तेज़ आवाजाही के लिए ग्रीन कॉरिडोर बनाए जाएगा.’रेलवे के एक अधिकारी ने कि अगले कुछ दिनों में वह देश भर में तरल मेडिकल ऑक्सीजन और ऑक्सीजन सिलेंडर का ट्रांसपोर्ट करेगा.

जरूर पढ़ें

मोस्ट पॉपुलर

error: Alert: Content selection is disabled!!