कोरोना से पूर्व CBI डायरेक्टर की मौत, दिग्विजय-सुरजेवाला, जिग्नेश मेवाणी और हरसिमरत संक्रमित

देश में कोरोना के केस लगातार दूसरे दिन 2 लाख के पार रहे. मौतों की तादाद भी बढ़ी है. संकट लगातार गहराता जा रहा है. इस बीच सीबीआई के पूर्व डॉयरेक्टर रंजीत सिन्हा की भी कोरोना से मौत हो गई है. इसके अलावा कांग्रेस के राष्ट्रीय प्रवक्ता रणदीप सुरजेवाला और विधायक जिग्नेश मेवाणी भी कोरोना संक्रमित पाए गए हैं.सीबीआई के पूर्व निदेशक रंजीत सिन्हा का शुक्रवार सुबह दिल्ली में निधन हो गया. अधिकारियों की माने तो यह कोविड-19 से संबंधित मौत है.

Thank you for reading this post, don't forget to subscribe!

advertisement

वह 68 वर्ष के थे. गुरुवार रात ही रंजीत सिन्हा के कोरोना पॉजिटिव होने की पुष्टि हुई थी और शुक्रवार सुबह उनका निधन हो गया. रंजीत सिन्हा 1974 बिहार कैडर के आईपीएस अफसर थे.रंजीत सिन्हा, भारत-तिब्बत सीमा पुलिस (आईटीबीपी) बल के महानिदेशक रहे थे. उन्होंने रेलवे सुरक्षा बल का भी नेतृत्व किया था. बतौर सीबीआई प्रमुख की नियुक्ति से पहले रंजीत सिन्हा पटना और दिल्ली में सीबीआई के वरिष्ठ पदों पर रहे थे. वह 2012 में सीबीआई प्रमुख बने थे.कांग्रेस नेता दिग्विजय सिंह, रणदीप सुरजेवाला और पूर्व केंद्रीय मंत्री हरसिमरत कौर बादल कोरोना संक्रमित पाए गए हैं। तीनों ने अपने-अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर इसकी जानकारी दी। दिग्विजय सिंह ने बताया कि वह दिल्ली स्थित अपने आवास पर ही आइसोलेशन में हैं। हरसिमरत कौर ने भी होम क्वारैंटाइन रहने का फैसला लिया है।

advertisement

Related Articles