गजल… कांच के घर है

हाथों में जिन- जिनके आज पत्थर है
सोच ले सौ बार उनके कांच के घर है
Thank you for reading this post, don't forget to subscribe!
advertisement
सांप का काटा तो बच भी सकता है
उससे ज्यादा इनकी बातों में जहर है
पीने का पानी नही है पास में उसके
भले ही कहने को वो महा समंदर है
advertisement
ऊपर से तो भोले भाले लगते है ये भी
कितनी नफरत भरी हुई इनके अंदर है
सारी दुनिया लूट कर क्या मिला उसे
खाली हाथ रुखसत हुआ सिकंदर है
advertisement
सब उसके बनाये बंदे है गर दुनिया में
क्यों फिर गरीब आज भी दर ब दर है
मौत का आना तो निश्चित है एकदिन
फिर तेरे दिल में किस बात का डर है
आत्मनिर्भरता हो या देश का विकास
मजदूर के बगैर सब दिवास्वप्न भर है
कहाँ मिलती है सबको रहमत उसकी
पथिक ये तो अपना अपना मुकद्दर है
प्रेम पथिक, उज्जैन