गुजरात टाइटंस और कोलकाता नाइट राइडर्स के बीच अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में होने वाला आईपीएल 2024 का 63वां मुकाबला बारिश के चलते रद्द किया गया.
बारिश के चलते मैच का टॉस भी नहीं हो पाया. वहीं इस मैच के रद्द होते के साथ ही गुजरात टाइटंस प्लेऑफ की रेस से बाहर हो गई है. मैच के रद्द होने पर कोलकाता और गुजरात को एक-एक अंक मिला है और गुजरात को प्लेऑफ की रेस में बने रहने के लिए दो अंकों की जरुरत थी. गुजरात टाइटंस 13 मैचों में पांच जीत, सात हार के साथ आंक तालिका में 11 प्वाइंट्स के साथ आठवें स्थान पर है. जबकि कोलकाता नाइट राइडर्स के 13 मैचों के बाद 19 अंक हैं.