गुवाहाटी-राजकोट के बीच दो फेरे स्पेशल ट्रेन का परिचालन

By AV NEWS

गुवाहाटी-राजकोट के बीच दो फेरे स्पेशल ट्रेन का परिचालन

उज्जैन। ट्रेनों में यात्रियों की अतिरिक्त भीड़ को ध्यान में रखते हुए उन्हें सुविधा उपलब्ध कराने के लिए प. रेलवे रतलाम मंडल से होकर गुवाहाटी से राजकोट के मध्य स्पेशल ट्रेन के दो फेरों का परिचालन किया जाएगा।

गाड़ी संख्या 05638 गुवाहाटी-राजकोट स्पेशल 28 दिसंबर और 4 जनवरी, 28 दिसंबर को गुवाहाटी से 9 बजे चलकर रतलाम मंडल के उज्जैन (5.35 बजे आगमन व 5.40 बजे प्रस्थान), नागदा और रतलाम होते हुए शुक्रवार को 19.10 बजे राजकोट पहुंचेगी।

इसी तरह वापसी में 05637 राजकोट-गुवाहाटी स्पेशल 31 दिसंबर और 7 जनवरी को राजकोट से 13.15 बजे चलकर रतलाम मंडल के रतलाम, नागदा और उज्जैन (1.50 बजे आगमन व 1.55 बजे प्रस्थान) होते हुए सोमवार को 20.30 बजे गुवाहाटी पहुंचेगी।

इस ट्रेन का दोनों दिशाओं में न्यू बोंगाईगांव, कटिहार, सतना, बीना, उज्जैन, नागदा, रतलाम, छायापुरी, अहमदाबाद सुरेंद्रनगर स्टेशनों पर ठहराव किया गया है।

शीतकालीन छुट्टियों में मुम्बई सेंट्रल-नई दिल्ली साप्ताहिक सुपरफास्ट ट्रेन

उज्जैन। शीतकालीन छुट्टियों को ध्यान में रखते हुए पश्चिम रेलवे द्वारा रतलाम मंडल से होते हुए मुंबई सेंट्रल से नई दिल्ली के मध्य एक जोड़ी साप्ताहिक सुपरफास्ट एसी स्पेशल ट्रेन के कुल तीन फेरों का परिचालन स्पेशल किराया के साथ किया जाएगा।

गाड़ी संख्या 09003 मुंबई सेंट्रल नई दिल्ली एसी स्पेशल, 23 एवं 30 दिसंबर तथा 6 जनवरी, 2023 को मुंबई सेंट्रल से 16 बजे चलकर रतलाम मंडल के रतलाम (00.15/00.20) होते हुए अगले दिन 09.20 बजे नई दिल्ली पहुंचेगी। इसी प्रकार वापसी में 09004 नई दिल्ली मुंबई सेंट्रल एसी स्पेशल, 24 एवं 31 दिसंबर तथा 7 जनवरी 2023 को नई दिल्ली से 14.40 बजे चलकर रतलाम मंडल के रतलाम (00.15/00.20) होते हुए अगले दिन 11.40 बजे मुंबई सेंट्रल पहुंचेगी।

Share This Article