ग्रामीण युवाओं को व्यक्तित्व विकास व रोजगार का मार्गदर्शन

By AV NEWS

उज्जैन। लायंस क्लब उज्जैन सुरभि द्वारा ग्रामीण क्षेत्र से आये युवकों के लिए मार्गदर्शन शिविर का आयोजन किया गया। जिसमें उज्जैन सहित धार, झाबुआ, मंडला, बालाघाट, बैतुल आदि आदिवासी एवं ग्रामीण क्षेत्र के युवाओं को संबोधित किया। शिविर में प्रतीक सोनवलकर संयुक्त आयुक्त क्षेत्रीय ग्रामीण विकास प्रशिक्षण केंद्र इंदौर के द्वारा युवकों से संवाद कर उन्हें व्यक्तित्व विकास व कौशल उन्नयन के बारे में जानकारी दी।

उन्होंने युवाओं को समझाइश दी कि वे देर रात तक जागने के स्थान पर सुबह जल्दी उठने की आदत डालें मोबाइल का कम से कम उपयोग करें व पढऩे की आदत डालें। शिविर में लायंस क्लब रीजन 3 के रीजन चेयरपर्सन शैलेष सोनी, झोन चेयरपर्सन डॉ. रश्मि, क्लब अध्यक्ष मधु गुप्ता, कोषाध्यक्ष अरुधति पेंढारकर, सुधा बाहेती, मीनल जोशी, संतोष गुप्ता, प्रेमा सेठी, हेमलता ओझा, सविता गुप्ता, डॉ. संध्या सक्सेना व क्लब के अन्य सदस्य उपस्थित थे। संचालन डॉ. अनिता तोमर ने किया।

Share This Article