ग्रैंड पेरेंट्स बच्चों से न करें कभी ये बातें

बच्चों के लिए ग्रैंड पेरेंट्स का साथ खुशियों भरा होता हैI बच्चे उनके साथ केवल प्यार भरा समय ही नहीं बिताते, बल्कि उनसे काफी सारी बातें भी सीखते हैंI लेकिन कई बार ग्रैंड पेरेंट्स लाड-प्यार में या फिर गुस्से में बच्चों से कुछ ऐसा कह देते हैं, जो बातें बच्चों के मन पर गहरा असर डालती हैंI बच्चे ग्रैंड पेरेंट्स के पास जाने के बजाए, उनसे दूर रहना पसंद करने लगते हैंI इसलिए ग्रैंड पेरेंट्स को बैलेंस बनाए रखते हुए बच्चों से ये बातें कभी नहीं कहनी चाहिएI
Thank you for reading this post, don't forget to subscribe!
जो चाहो खा सकते हो
आजकल के बच्चों को हेल्दी खाने से ज्यादा जंकफ़ूड खाना अच्छा लगता है और वे हमेशा यही सब खाने की जिद करते हैंI ऐसे में जब मम्मी उन्हें जंकफ़ूड खाने नहीं देती है या खाने से मना करती है तो ग्रैंड पेरेंट्स को बच्चों की इस गलत आदत को बढ़ावा नहीं देना चाहिएI उन्हें बच्चों से कभी नहीं कहना चाहिए कि वे जो चाहे वो खा सकते हैंI ऐसा करके आप बच्चों को प्यार नहीं करते बल्कि आप उन्हें बिगाड़ने का काम करते हैंI
कड़वी बातें ना कहें
जब घर में बड़ों के बीच किसी बात को लेकर मनमुटाव होता है तो वे इस बात का गुस्सा बच्चों पर निकालते हैंI परिवार से नाराज़ होने पर गुस्से में बच्चों को कड़वी बातें कह देते हैंI कभी-कभी तो ग्रैंड पेरेंट्स बच्चों से कुछ ऐसी बातें भी कह देते हैं, जो उनके रिश्ते को खराब कर सकता हैI इसलिए बच्चों से कड़वी बातें कहने से बचना चाहिएI
इनकी माँ ने इन्हें क्या सिखाया है
हर माँ अपने बच्चे को अपनी तरफ से अच्छे संस्कार और अच्छी आदतें ही सिखाती है, इसलिए बच्चों की छोटी सी गलती पर ग्रैंड पेरेंट्स को कभी नहीं कहना चाहिए कि पता नहीं इनकी माँ ने इन्हें क्या सिखाया हैI अगर आप बच्चे को ऐसा कहेंगी तो बच्चा यह बात अपनी माँ को जरूर बताएगा और आपके बीच इस बात को लेकर मनमुटाव जरूर पैदा होगाI ऐसा भी हो सकता है कि इस बात को सुनकर बच्चे को गुस्सा आ जाए और वह आपको उल्टा जवाब दे, जो आपको बिलकुल भी पसंद नहीं आएगा, इसलिए बच्चों से कुछ उल्टा-सीधा ना कहेंI
नानी के घर से सीख कर आए हैं
बच्चे हैं जो बदमाशी तो करेंगे ही, इसमें आप उनकी बदमाशियों पर कभी भी ऐसा ना कहें कि नानी के घर से सीख कर आए हैंI आपके ऐसा कहने पर बच्चा आपको ही गलत समझेगा और उसे लगेगा कि आप उसकी नानी को नापसंद करती हैं, इसलिए उसे हमेशा इस तरह की बातें कहती हैंI
हमारे घर में ऐसा नहीं चलेगा
ग्रैंड पेरेंट्स को हमेशा ऐसा लगता है कि घर उनका है तो सारी चीजें उन्हीं के अनुसार हो, इसलिए वे हर बात में कहते रहते हैं कि हमारे घर में ऐसा नहीं चलेगाI आप ऐसा कह कर बच्चों को पराया करती हैं, घर उनका भी है और वे भी घर के ही सदस्य हैंI इसलिए उन्हें ऐसी बातें ना कहेंI