घर के बाहर खड़ी बाइक चोरी, CCTV में दिखे बदमाश

घर के बाहर खड़ी बाइक चोरी, सीसीटीवी में दिखे बदमाश
Thank you for reading this post, don't forget to subscribe!
उज्जैन। सेठी नगर क्षेत्र में रहने वाले व्यक्ति की घर के बाहर खड़ी स्पोर्ट्स बाइक अज्ञात बदमाश चोरी कर ले गये। घर में लगे सीसीटीवी कैमरे में तीन बदमाश चोरी करते दिखे।
माधव नगर पुलिस ने मामले में जांच शुरू की है। मोनू शुक्ला निवासी सेठी नगर ने बताया कि रात डेढ़ बजे बाद बदमाशों ने घर के बाहर खड़ी बाइक चोरी की है। सीसीटीवी कैमरे में तीन बदमाश चोरी करते दिख रहे हैं। चोरी की रिपोर्ट लिखवाने माधव नगर थाने गये तो पुलिस ने कहा कि अभी अपने स्तर पर तलाश कर लो। दो-तीन दिन बाद रिपोर्ट दर्ज कर लेंगे।
सीजन की सबसे सर्द रात, पारा 8.8 डिग्री पर
उज्जैन। बीती रात सीजन की सबसे सर्द रात रही। पारा दो डिग्री लुढ़कर 8.8 डिग्री पर पहुंंच गया। इससे ठिठुरन बढ़ गई है। आने वाले दिनों में पारा और कम होने की संभावना है। पहाड़ों पर हो रही बर्फबारी और उत्तरी हवाओं ने शहर को ठिठुरा दिया है। रात के साथ ही दिन के तापमान में भी कमी आ रही है।
बुधवार को दिनभर 4 किलोमीटर की रफ्तार से सर्द हवाएं चलती रही। इस दौरान दिन का अधिकतम तापमान 25.2 डिग्री दर्ज किया गया। वहीं रात में तापमान दो डिग्री लुढ़ेककर 8.8 डिग्री पर पहुंच गया। इस सीजन में यह सबसे कम तापमान है। इससे पहले पारा 9 डिग्री रहा था। मौसम विभाग के अनुसार पारा और भी नीचे जा सकता है। ठिठुरन बढऩे से लोग भी सुबह में कई जगह पर अलाव तापते हुए नजर आए।









