Sunday, December 10, 2023
Homeउज्जैन समाचारघर के बाहर खड़ी BMW कार जलाकर हुई खाक

घर के बाहर खड़ी BMW कार जलाकर हुई खाक

उज्जैन में घर के बाहर खड़ी BMW कार जलकर कबाड़ हो गई। आग पर जब तक काबू पाया जाता, तब तक काफी देर हो चुकी थी। घटना मंगलवार तड़के 4.30 बजे की है।

आग किन कारण से लगी है, यह अभी स्पष्ट नहीं हो पाया है, लेकिन आशंका जताई जा रही है कि किसी अज्ञात व्यक्ति द्वारा कार में आग लगाई गई होगी. वहीं घटना का वीडियो भी सामने आया है. पड़ोसी ने कार मालिक के घर का दरवाजा बजाकर उसे उठाया।

सूचना मिलने पर फायर ब्रिगेड मौके पर पहुंची और आग पर काबू पाया। आग से करीब 50 लाख रुपये की कार जलकर खाक हो गई। मामले में माधवनगर पुलिस जांच में जुटी है। घर के नीचे बनी पार्किंग में अपनी बीएमडब्ल्यू कार एमपी 13 सीटी 0222 खड़ी की थी।

वहीं आग बालकनी तक पहुंच गई थी। गनीमत रही कि आग उपरी मंजिल तक नहीं फैली। पुलिस ने आसपास के क्षेत्र में लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज खंगालना शुरू कर दी है।

जरूर पढ़ें

मोस्ट पॉपुलर