आचार संहिता लगते ही होगी कार्रवाई हटाए जाएंगे राजनीतिक विज्ञापन
अक्षरविश्व न्यूज . उज्जैन:विधानसभा चुनाव के लिए मतदाता सूची का प्रकाशन होने के बाद अब सभी की निगाह चुनाव अधिसूचना पर है। चुनाव घोषणा अब कभी भी हो सकती है। मतदान की तारीख नवंबर के अंत की हो सकती है। बीते चार चुनावों की घोषणा और मतदान पर नजर डाले तो यही सामने आता है कि भारत निर्वाचन आयोग ने अक्टूबर के पहले और दूसरे सप्ताह में चुनाव की घोषणा की।
मतदान की तारीख नवंबर के अंत में रही है। ऐसे अनुमान लगाया जा रहा है कि इस बार भी चुनाव नवंबर के अंत में होंगे। आचार संहिता जल्द लागू हो सकती है। मतदाता सूची का अंतिम प्रकाशन होने के बाद कभी भी आदर्श आचार संहिता लागू हो सकती है। इसे लेकर जिला प्रशासन भी तैयारियों में जुट गया। जिले में सभी निजी मकानों पर अनाधिकृत रूप से लगाए गए राजनीतिक प्रचार से संबंधित विज्ञापनों को 72 घंटे में हटाने की कार्रवाई की जाएगी।
वहीं शासकीय संपत्ति पर लगे बैनर, झंडों को 24 घंटों में और टेलीफोन, बिजली खंभों के साथ-साथ निकाय क्षेत्रों में पहले से लगे राजनीतिक दलों के बैनर झंडों को 48 घंटों के भीतर हटाया जाएगा। जले की सभी विधानसभाओं में गठित संपत्ति विरूपण दल के सदस्यों को आदर्श आचार संहिता के उल्लंघन के संबंध में प्राप्त शिकायतों का निराकरण भी 24 घंटे में किया जाए।
निर्वाचन आयोग द्वारा जारी निर्देशों के अनुसार आदर्श आचार संहिता जैसे ही प्रभावशील होगी, वैसे ही अपने दायित्वों का निर्वहन पूर्ण सजगता और सर्तकता से करना होगा। खासतौर पर शासकीय परिसम्पत्तियों में संपत्ति विरूपण संबंधी कार्रवाई बिना सूचना प्राप्ति के भी की जाए। किसी भी शासकीय कार्यालय की दीवार पर पोस्टर, लेखन न हो साथ ही किसी भी प्रकार के कट आउट, बैनर न लगे हों।
पांच राज्यों में एक साथ होने हैं चुनाव
निर्वाचन कार्यालय से जुड़े अधिकारियों का कहना है कि 5 राज्यों में एक साथ चुनाव होने हैं। अगले कुछ दिनों में किसी भी दिन चुनाव की तारीखें घोषित हो सकती हैं। आयोग का फोकस सिर्फ चुनाव की तैयारियों पर होता है। तैयारियां पूरी हो चुकी हैं, इसलिए घोषणा 4 अक्टूबर को मतदाता सूची के अंतिम प्रकाशन के बाद कभी भी हो सकती है।
चार चुनाव की तारीख पर नजर
वर्ष -घोषणा -मतदान
2018 – 16 अक्टूबर 28 नवंबर
2013- 04 अक्टूबर 25 नवंबर
2008-14 अक्टूबर 27 नवंबर
2003 -14 अक्टूबर 27नवंबर