जल्द आ रहे हैं Kaun Banega Crorepati

बॉलीवुड के महानायक अमिताभ बच्चन एक बार ‘कौन बनेगा करोड़पति’ का 13वां सीजन होस्ट करने के लिए तैयार हैं।हाल ही में सोनी टीवी ने एक प्रोमो शेयर किया है, जिसमें अमिताभ बच्चन कहते हैं, ‘कभी ये सोचा है आपके और आपके सपनों के बीच का फासला कितना है 3 अक्षरों का।’ इस वीडियो के अंत में अमिताभ बच्चन कहते हैं, ‘हॉट सीट और मैं इंतजार कर रहे हैं।’ केबीसी 13 के रजिस्ट्रेशन 10 मई से शुरू होने जा रहे हैं।
Thank you for reading this post, don't forget to subscribe!
वीडियो शेयर करते हुए कैप्शन दिया गया है, ‘आ रहे हैं फिर एक बार मिस्टर अमिताभ बच्चन केबीसी के सवाल! तो उठाइए फोन और हो जाइए तैयार क्योंकि 10 मई से शुरू हो रहे हैं केबीसी 13 के रजिस्ट्रेशन्स।’ देखें ये लेटेस्ट प्रोमो..
Aa rahe hain phir ek baar Mr. @SrBachchan lekar #KBC ke sawaal! Toh uthaiye phone aur ho jaaiye taiyyar kyunki 10 May se shuru ho rahe hai #KBC13 ke registrations. pic.twitter.com/1fIygBN9ar
Advertisement— sonytv (@SonyTV) May 5, 2021