उज्जैन। सुबह 9 बजे प्लेटफार्म 6 पर खड़ी ट्रेन से यात्री उतरे और जीआरपी थाने की ओर से पटरी पार कर एक नंबर प्लेटफार्म की ओर आने लगे। यात्रियों में महिलाएं, बच्चे और बुजुर्ग शामिल थे।
इसी दौरान तेजी से मालगाड़ी प्लेटफार्म 1 की ओर आ रही थी। ड्रायवर द्वारा बार-बार हॉर्न बजाने के बाद भी उक्त लोग जान जोखिम में डालकर पटरी पार करते रहे।
खास बात यह कि रेलवे द्वारा पटरी पार करने को प्रतिबंधित किया गया है। आवागमन के लिये पुल का उपयोग करने की हिदायत दी जाती है।
नियमों का उल्लंघन करने वालों पर आरपीएफ द्वारा कार्रवाई की जाती है लेकिन सुबह ट्रेन के आगमन के दौरान उसी के सामने जान हथेली पर रखकर लोग पटरी पार करते रहे जिन्हें रोक टोक करने वाला कोई नहीं था।