इंदौर के नजदीक पर्यटन स्थल पर बुधवार सुबह आर्मी के ट्रेनी ऑफिसर के साथ लूट हो गई। वे कार में महिला मित्र के साथ बैठे थे। तभी पांच-छह अज्ञात बदमाश आए और उन्हें बंधक बना लिया। जेब से पैसे और अन्य सामान लूट लिए। बंधक बनाकर और पैसे मंगाए।
घटना बुधवार सुबह की है। बड़गौंदा थाने से मिली प्राथमिक जानकारी के मुतााबिक आर्मी ऑफिसर महिला मित्र के साथ कार में बैठे थे। इसी दौरान 5 से 7 बदमाशों ने आकर पहले मारपीट की इसके बाद एक आर्मी जवान और उसकी महिला मित्र को बंधक बनाकर पैसे लाने को कहा। अभी मामले में केस दर्ज नहीं किया गया है।