भाजपा प्रत्याशियों ने कांग्रेस उम्मीदवारों की तुलना में तीन गुना अधिक व्यय किया
अक्षरविश्व न्यूज. उज्जैन:चुनाव में उम्मीदवार को खर्च सीमा 40 लाख है। मतदान के पहले तीन चरण में खर्च का ब्यौरा जिला निर्वाचन द्वारा गठित दल के समक्ष प्रस्तुत करना है। विधानसभा चुनाव के दौरान सातों विधानसभा सीट पर प्रत्याशियों का खर्च का ब्यौरा भी सामने आया है जिसमें सबसे ज्यादा राशि भाजपा प्रत्याशियों ने खर्च की है।
निर्वाचन कार्यालय से मिले आंकड़े के अनुसार 7 नवम्बर तक सातों सीट के कांग्रेस प्रत्याशियों ने कुल 7 लाख 25 हजार118 रुपए,भाजपा उम्मीदवारों ने कुल 26 लाख 41हजार 275 रुपए और बहुजन समाज पार्टी के प्रत्याशी 157500 रु. खर्च कर चुके है।
सातों विधानसभा सीट पर प्रत्याशियों का खर्च का ब्यौरा भी सामने आया है जिसमें सबसे ज्यादा उज्जैन दक्षिण से बीजेपी प्रत्याशी ने 12 लाख से अधिक मोहन यादव तो वहीं उज्जैन उत्तर के बीजेपी प्रत्याशी अनिल जैन ने 11 लाख से अधिक खर्च कर चुके है। प्रत्याशी को 40 लाख रुपए तक खर्च करने की इजाजत है।
नागदा-कांग्रेस 165703,भाजपा 68501
महिदपुर –कांग्रेस 194498,भाजपा 13892
तराना –कांग्रेस 142059,भाजपा 5370
घट्टिया –कांग्रेस 9080,भाजपा –
उज्जैन उ.-कांग्रेस 110265,भाजपा 108868
उज्जैन द.-कांग्रेस 34448,भाजपा 271282
बडऩगर-कांग्रेस 59065,भाजपा –
कुल
कांग्रेस 725118
भाजपा 2641275