टोल नाके पर विवाद..कारों के कांच फोड़े कर्मचारियों से मारपीट हुई

By AV NEWS

उज्जैन। नरवर टोल नाके पर रात 2 बजे कार चालकों और टोल कर्मचारियों के बीच विवाद के बाद मारपीट और वाहनों में तोडफ़ोड़ हुई। दोनों पक्षों ने थाने पहुंचकर एक दूसरे के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कराई है। पुलिस ने बताया कि मो. अकबर पिता इकबाल 27 वर्ष निवासी कोट मोहल्ला उज्जैन ने नरवर टोल नाके के कर्मचारियों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कराई। अकबर ने पुलिस को बताया कि वह कार से भोपाल में आयोजित इत्जिमा में शामिल होने जा रहा था।

उसके साथी दूसरी कार में सवार थे। टोल नाके पर कर्मचारियों ने गालिया देकर मारपीट की और कारों के कांच फोड़ दिये। इसी मामले में टोल कर्मचारी प्रदीप पिता राजेश प्रजापत 20 वर्ष निवासी नरवर ने भी दूसरे पक्ष के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कराई और पुलिस को बताया कि टोल टैक्स के पैसे की बात को लेकर कार सवार व्यक्तियों ने मारपीट की।

Share This Article