ताश के पत्तों की तरह ढह गईं 7 इमारतें
हिमाचल प्रदेश के कुल्लू में भीषण भूस्खलन से कई घर ढहे गए हैं. पहाड़ी इलाके में हुए भीषण भूस्खलन में ढही इमारत और मकानों के मलबे में काफी लोगों के फंसे होने की आशंका जताई जा रही है. सोशल मीडिया पर इस भूस्खलन का एक खतरनाक वीडियो भी सामने आया है.
जिसमें देखा जा सकता है कि पहाड़ के दरकने से घाटी में बसे मकान कैसे ढह गए. भूस्खलन के दृश्यों में कई बहुमंजिला इमारतें ढहती हुई दिखाई दे रही हैं. भारतीय मौसम विज्ञान विभाग (आईएमडी) ने आज से अगले दो दिनों तक हिमाचल प्रदेश में भारी से बहुत भारी बारिश की चेतावनी देते हुए रेड अलर्ट जारी किया है.कुल्लू जिले के आनी में 7 बिल्डिंगें ताश के पत्तों की तरह ढह गई हैं।।
हादसे के दौरान बस स्टैंड में खड़े लोगों ने भागकर और छलांग लगाकर अपनी जान बचाई। स्थानीय प्रशासन मौके पर नुकसान का आकलन कर रहा है।
SDM आनी नरेश वर्मा ने बताया कि तीन बिल्डिंग आगे की और चार बिल्डिंग पीछे पहाड़ी की गिर गई है, जबकि कुछ मकानों के गिरने का खतरा बना हुआ है। उन्होंने बताया कि सभी भवनों को पहले ही खाली करवा दिया गया था।
#WATCH | Himachal Pradesh: Several buildings collapsed due to landslides in Anni town of Kullu district.
(Visuals confirmed by police) pic.twitter.com/MjkyuwoDuJ
— ANI (@ANI) August 24, 2023