तीर्थ दर्शन यात्रा में 65 वर्ष से अधिक उम्र केे दम्पत्ती को रहेगी एक सहायक की पात्रता

By AV NEWS

जगन्नाथपुरी, हरिद्वार, अमृतसर, द्वारकापुरी यात्रा हेतु कर सकते हैं आवेदन

महापौर मुकेश टटवाल एवं शहरी गरीबी उपशमन विभाग प्रभारी जितेन्द्र कुवाल ने नागरिकों से अनुरोध किया है कि मुख्यमंत्री तीर्थ दर्शन यात्रा अन्तर्गत जगन्नाथपुरी, हरिद्वार, अमृतसर, द्वारकापुरी धार्मिक यात्रा के लिए पात्र नागरिक आवेदन करें एवं योजना का लाभ प्राप्त करे। मुख्यमंत्री तीर्थ दर्शन यात्रा अन्तर्गत इच्छुक एवं पात्र व्यक्ति जिनकी उम्र 60 वर्ष से अधिक दम्पत्ती के साथ यात्रा कर सकते है तथा 65 वर्ष से अधिक उम्र के आवेदक दम्पत्ती अपने साथ एक सहायक ले जाने की पात्रता रखते है। 60 प्रतिशत दिव्यांग के लिये उम्र का कोई बंधन नहीं है। दिव्यांग आवेदक अपने साथ एक सहायक ले जा सकता है। सहायक शारीरिक रूप से सक्षम हों।

जगन्नाथपुरी तीर्थ यात्रा 16 अगस्त को प्रस्थान कर 21 अगस्त को वापसी रहेगी। आवेदन करने की अंतिम 4 अगस्त दोपहर 3 बजे तक है। हरिद्वार तीर्थ यात्रा 24 अगस्त को प्रस्थान कर 27 अगस्त को वापसी रहेगी। आवेदन करने की अंतिम तिथि 12 अगस्त दोपहर 3 बजे तक है। अमृतसर तीर्थ यात्रा 31 अगस्त को प्रस्थान कर 3 सितम्बर को वापसी रहेगी। आवेदन करने की अंतिम तिथि 19 अगस्त दोपहर 3 बजे तक है।

द्वारकापुरी तीर्थ यात्रा 14 सितम्बर को प्रस्थान कर 19 सितम्बर को वापसी रहेगी। आवेदन करने की अंतिम तिथि 2 सितम्बर दोपहर ३ बजे तक है। इच्छुक एवं पात्र व्यक्ति आवेदन पत्र निर्धारित प्रारूप में भरकर दो प्रतियों में नगर पालिक निगम के कार्यालय नगर शहरी गरीबी उपशमन प्रकोष्ठ के कक्ष क्रमांक 214 में जमा करा सकते हैं।

यह है जरूरी

आवेदन के साथ आधार कार्ड, समग्र परिवार आई.डी., पासपोर्ट साइज फोटो, स्वास्थ्य का प्रमाण, आवेदक के सभी दस्तावेज समग्र आईडी में ई-केवायसी सहित आवेदन के साथ संलग्न होना चाहिए।

युवा उत्सव 2023 का आयोजन…

युवा कार्यक्रम एवं खेल मंत्रालय के निर्देशानुसार अमृत काल के पंच प्रण पर आधारित जिला युवा उत्सव कार्यक्रम का आयोजन किया गया। जिसमें जिले से 5 विधाओं में युवाओं ने प्रतिभागिता की। मुख्य अतिथि के तौर पर जिला पंचायत अध्यक्ष कमला कुंवर देवड़ा एवं प्रधानमंत्री सलाहकार समिति के सदस्य राजपालसिंह उपस्थित रहे। क्षेत्रीय प्रचार अधिकारी, केंद्रीय संचार ब्यूरो दिलीपसिंह परमार ने अमृत काल पर प्रकाश डाला।

जिला युवा अधिकारी अभिलाष म्हस्के ने अतिथियों का सम्मान किया। कार्यक्रम में प्रतिभागिता कर रहे प्रतिभागियों को समापन सत्र में प्रमाणपत्र एवं ट्रॉफी से सम्मानित किया गया। कार्यक्रम में निर्णायक के रूप में राजेंद्र चावड़ा, मनीषा व्यास, डॉ. अंजना चौहान, अनिल देवलासे, नीलिमा नगदे, प्रतिभा शर्मा आदि का सहयोग रहा।

Share This Article