Wednesday, May 31, 2023
Homeब्यूटी एंड फैशनत्वचा को मुलायम बनाएगा इस फेस पैक का इस्तेमाल

त्वचा को मुलायम बनाएगा इस फेस पैक का इस्तेमाल

त्वचा कई बार प्रदूषण और धूप में ज्यादा रहने से कठोर होने लगती है। त्वचा यदि सख्त होती है तो आयु भी अधिक दिखने लगती है इसलिए कोशिश करें कि त्वचा को जितना मुलायम रख सकते हैं, उतना मुलायम रखें। त्वचा को मुलायम रखने के लिए जरूरी नहीं है कि बाहरी ब्यूटी प्रोडक्ट्स पर निर्भर रहा जाए। घर बैठे भी यदि आप त्वचा का ध्यान रखते हैं और कुछ उपाय करते हैं तो जल्द ही त्वचा मुलायम होने लगती है। त्वचा को मुलायम रखने के लिए ग्रीन टी का फेस पैक आप के लिए लाभदायक साबित हो सकता है।

आइए जानते हैं कि किस तरह से इस फेसपैक को तैयार किया जा सकता है।

सामग्री-

ग्रीन टी बैग्स- 2

दही- 2 बड़े चम्मच

हल्दी- 1 चुटकी

विधि-

इस फेस पैक को तैयार करने के लिए सबसे पहले एक बाउल लें और अब उसमें ग्रीन टी बैग्स को खाली कर लें। अब इसमें दही और हल्दी डालकर अच्छी तरह से मिला लें। इस मिक्स को ब्रश की मदद से चेहरे और गर्दन पर अच्छी तरह से लगा लें। 10 से 15 मिनट के लिए इसे सूखने दें। जब यह थोड़ा सूखने लगे तो हाथों को थोगा गीला कर लें और सर्कुलर मोशन में गालों की मसाज करें। अब ठंडे पानी से चेहरे को अच्छे से धो लें। सूखे कपड़े से चेहरे को ठीक तरह से साफ करें। अब चेहरे पर मॉइश्चराइजर लगाएं। सप्ताह में दो बार इसका इस्तेमाल जरूर करें।

जरूर पढ़ें

मोस्ट पॉपुलर

error: Alert: Content selection is disabled!!