Advertisement

दिल्ली की अमृत वाटिका के लिए उज्जैन से कलश में जाएगी माटी

शहीद पार्क पर बनेगा ‘शिला फलकम’ स्मारक, स्वतंत्रता सेनानियों और शहीदों के नाम की लगेंगी शिलाएं

Thank you for reading this post, don't forget to subscribe!

Advertisement

अक्षरविश्व न्यूज. उज्जैन। देश की राजधानी दिल्ली में ‘आजादी का अमृत महोत्सव’ के तहत कर्तव्य पथ पर बनने मिट्टी से बनने वाली अमृत वाटिका में उज्जैन की मिट्टी बड़े कलश के रूप में ले जाई जाएगी। दिल्ली की तर्ज पर शहर के शहीद पार्क पर स्वतंत्रता, एकता और अखंडता में योगदान देने वाले नायकों को समर्पित शिला फलकम स्मारक बनाया जाएगा।

 

‘मेरी माटी-मेरा देश’ अभियान के सिलसिले में शुक्रवार सुबह स्मार्ट सिटी कार्यालय में एक बैठक हुई, जिसमें उज्जैन शहर और आसपास के गांवों से मिट्टी एकत्रित की जाएगी। इस मिट्टी को एक बड़े कलश का रूप दिया जाएगा और दिल्ली भेजा जाएगा। यह मिट्टी दिल्ली में देशभर की मिट्टी से बनने वाली अमृत वाटिका में उपयोग की जाएगी। महापौर मुकेश टटवाल ने बताया 16 अगस्त से उज्जैन में ‘मेरी माटी-मेरा देश’ अभियान शुरू होगा।

Advertisement

इसके तहत शहीद पार्क पर शिला फलकम स्मारक बनाया जाएगा, जहां उज्जैन के स्वतंत्रता सेनानियों और शहीदों की शिलाएं स्थापित की जाएंगी। इन शिलाओं पर सभी के नाम उकेरे जाएंगे। पूरे उज्जैन जिले में गांव गांव से एकत्र मिट्टी का पूजन किया जाएगा।

दिल्ली में यह तैयारी…

Advertisement

30 अगस्त तक सभी पंचायतों और ब्लॉक स्तर पर कार्यक्रम का समापन दिल्ली के कर्तव्य पथ पर होगा।

देशभर की पंचायतों की मिट्टी से दिल्ली के कर्तव्य पथ पर ‘अमृत वाटिका’ बनेगी।

यह स्वतंत्रता, एकता और अखड़ता में योगदान देने वाले नायकों को समर्पित ‘आजादी का अमृत महोत्सव स्मारक’ होगा।

75 पौधे नगर वन में याद दिलाएंगे स्वतंत्रता के नायकों की

ग्रह नक्षत्रों के अनुसार 75 पौधों का पूजन भी होगा। इन पौधों को बाद में चामुंडा माता मंदिर के सामने नगर वन के अंदर उद्यान में लगाए जाएंगे। कार्यक्रम के नोडल अधिकारी नगर निगम के अपर आयुक्त आदित्य नागर बनाए गए हैं। उन्होंने इस कार्यक्रम की रूपरेखा तैयार की है।

अपर आयुक्त नागर ने बताया उज्जैन की मिट्टी 28 या 29 अगस्त तक दिल्ली के लिए रवाना की जाएगी। 20 अगस्त तक शहर और गांवों में रोज रैली निकाली जाएगी, जिसमें समाजजन और प्रबुद्धजन भी शामिल होंगे।

Related Articles