दिवाली के आते ही बिजली कंपनी ने की बत्ती गुल करने की तैयारी

By AV NEWS

मेंटेनेंस के लिए इन जगहों पर होगी कटौती

उज्जैन। बिजली कंपनी द्वारा दीपावली के पहले शहर के विभिन्न इलाकों में दीपावली मेंटेनेंस कार्य शुरू किया गया है। इसके लिए अलग-अलग फीडर क्षेत्रों में चार घंटे सुबह 8 से दोपहर 12 बजे तक बिजली प्रदाय बंद करने का शेड्यूल जारी किया गया है।

विद्युत वितरण कंपनी द्वारा शनिवार से आवश्यक रखरखाव और सुधार कार्य के चलते पूर्व शहर संभाग के विभिन्न वितरण ट्रांसफार्मरों के सात दिवसीय मेंटेनेंस कार्य की शुरुआत की गई है।

इसके चलते पहले दिन ऋषिनगर फीडर का मेंटेनेंस किया गया। जिसके चलते सुबह 8 बजे से विशाला क्षेत्र, विनायक टॉवर, कमलविला कॉलोनी, ऋषिनगर छोटा और बड़ा कॉम्पलेक्स व आसपास के इलाकों का विद्युत प्रदाय बंद रहा। इसमें लाइन के ऊपर पेड़ों की डगाल, झूलते तार, खुले तार आदि को व्यवस्थित करने का कार्य किया गया है। मेंटेनेंस कार्य 21 अक्टूबर तक किया जाएगा।

सोमवार: ज्योतिनगर, अशोकनगर, राजस्व कॉलोनी, पोस्ट ऑफिस, रघुकुल अपार्टमेंट, सुराना होटल, मुखिया नर्सिंग होम, दशहरा मैदान, संजीवनी हॉस्पिटल, क्षपणक मार्ग, मुंज मार्ग कमलानेहरू मार्ग, घटकरपर मार्ग, पुलिस कंट्रोल रूम क्षेत्र।

मंगलवार: रेलवे गऊघाट कॉलोनी, साईंधाम कॉलोनी, नीलगंगा क्षेत्र, शांतिनगर, शास्त्रीनगर, माधवनगर स्कूल, विवेकानंद कॉलोनी, कंचनविहार, श्रीराम नगर, प्रकाश नगर, सिंधी कॉलोनी आदि क्षेत्रों में मेंटेनेंस होगाद्ध

बुधवार: गांधीनगर, सार्थकनगर, शांतिनगर, संजय नगर, चाणक्य नगर, एकतानगर, आकांक्षा नगर, आराधना नगर, तरणताल चौराहा, आजाद नगर, पंचमपुरा, भार्गवनगर, मुनीनगर क्षेत्र।

गुरुवार: इन्द्रालय हाइट, 11 ड्रीमस विद्यापति नगर, शिवम परिसर, शांतिपैलेस, विक्रमादित्य होटल, पार्थ परिसर आदि क्षेत्रों में सुबह 8 बजे से दोपहर 12 बजे तक सुधार कार्य के चलते बिजली सप्लाय बंद रहेगी।

शुक्रवार: मंछामन गणेश मंदिर, रूचि गार्डन शिवालय, ग्रीनपार्क कॉलोनी क्षेत्रों में लाइन के ऊपर पेड़ों की डगाल, झूलते तार, खुले तार आदि को व्यवस्थित करने का कार्य किया गया है।

Share This Article